105 साल की भागीरथी अम्मा ने उम्र के इस पढ़ाव पर पास की चौथी क्लास की परीक्षा, जानें पूरा मामला
जिस तरह से पुरानी शराब का स्वाद बेहतरीन होता जाता है उसी तरह से भागीरथी अम्मा भी अपनी बढ़ती उम्र के साथ-साथ और भी शानदार होती जा रही हैं। 105 साल की उम्र में भागीरथी अम्मा
09:01 AM Feb 06, 2020 IST | Desk Team
जिस तरह से पुरानी शराब का स्वाद बेहतरीन होता जाता है उसी तरह से भागीरथी अम्मा भी अपनी बढ़ती उम्र के साथ-साथ और भी शानदार होती जा रही हैं। 105 साल की उम्र में भागीरथी अम्मा ने पिछले साल नंवबर में चौथी क्लास की परीक्षा दी थी जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गईं थीं। बता दें कि इस परीक्षा का परिणाम आ गया है और एक बार फिर से भागीरथी अम्मा छा गईं हैं। उन्होंने इस परीक्षा में 74.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
अम्मा केरल के कोल्लम जिले के त्रिक्कारुवा पंचायत में रहती हैं। इस परीक्षा में 275 अंकों में से 2005 अंक अम्मा ने हासिल किए हैं। भागीरथी अम्मा ने चार पेपर मलयालम,अंग्रेजी, गणित और हमारे आस पास की दुनिया और मजेदार इनका एग्जाम दिया था। बता दें कि गणित में अम्मा को पूरे अंक मिले हैं जिसके साथ जीनियस उन्होंने अपने आपको साबित कर दिया है। 75 में से 50 अंक अम्मा को मुलयालम और हमारे आस पास की दुनिया विषय में मिले हैं। वहीं 50 में से 30 अंक अंग्रेजी में आए।
जब भागीरथी अम्मा की मां की मृत्यु हुई थी तो उनपर अपने छोटे भाई की जिम्मेदारी आ गई। इस वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन कभी भी उनके रास्ते में बढ़ती उम्र ने कोई रुकावट पैदा नहीं की। उन्हें आगे बढ़ने से उनकी ज्ञान की खोज ने बिल्कुल भी नहीं रोका। जब अखबारों में यह खबर आई कि चौथी की परीक्षा में 105 साल की अम्मा को 74.5 फीसदी अंक मिले हैं तो लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे।
केरल राज्य साक्षरता मिशन के डायरेक्टर पीएस श्रीकला ने भागीरथी अम्मा को इस परीक्षा में पास होने की खुश में खुद बधाई दी। भागीरथी अम्मा को गानों और कविता का शौक है। बता दें कि अपना अगला लक्ष्य भी अम्मा ने बना लिया है वह अब 10वीं क्लास के परीक्षा देंगी।
कुल 11593 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे
कुल 11593 छात्र चौथी की परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 10012 छात्र पास हुए जिनका फीसदी करीब 86 प्रतिशत पड़ रहा है। इस परीक्षा में कुल छात्राएं 9456 पास हुईं। इस परीक्षा में सर्वाधिक उच्च स्थान पथानामथिट्टा जिले ने 100 प्रतिशत के साथ प्राप्त किया। इस परीक्षा में यहां सं 385 छात्र बैठते थे जो सब पास हुए।
पहले भी नाम कमाया था 96 वर्षीय महिला ने
भागीरथी अम्मा से पहले हरिप्पड की कत्र्यायनी नाम की 96 साल की महिला ने भी ज्ञान में अपनी इस तरह की रूचि दिखाई थी। उस समय उन्होंने 100 में से 98 अंक परीक्षा में पास किए थे और तब वह ऐसा करने वाली पहली महिला बन गईं थीं।
Advertisement
Advertisement