Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू में 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित, नई तारीख जल्द होगी जारी

01:22 AM Sep 01, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अहम फैसला लेते हुए कक्षा 10वीं और 11वीं की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, जो कि 1 सितंबर को आयोजित होने वाली थीं। बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि नई परीक्षा तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी। जम्मू-कश्मीर विद्यालयी शिक्षा बोर्ड कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 1 सितंबर को होने वाली कक्षा 10वीं और 11वीं की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तिथियों की सूचना अलग से दी जाएगी। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब जम्मू के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन और सड़कों पर जलभराव जैसे हालात बन गए हैं।

बाढ़-बारिश के कारण लिया फैसला

इन प्राकृतिक बाधाओं के चलते छात्रों और परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ के लिए सुरक्षित और समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया है। बोर्ड ने छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट गया है, जिससे आवाजाही लगभग ठप हो गई है। कई स्कूली छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना जोखिम भरा हो सकता था, इसी कारण बोर्ड ने सतर्कता बरतते हुए परीक्षाओं को टालने का निर्णय लिया।

कटरा में भूस्खलन से हालात गंभीर

छात्र बोर्ड की वेबसाइट और आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर बनाए रख सकते हैं, जहां नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कटरा में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के बाद प्रशासन ने होटल और धर्मशालाओं को खाली करने का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने कटरा में भूस्खलन के खतरे की वजह से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खाली करने का आदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर के उपमंडल मजिस्ट्रेट कटरा कार्यालय ने रविवार को यह आदेश जारी किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article