Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,684 नए मामले आए सामने, 38 की हुई मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11,684 नए कोविड मामले सामने आए हैं

08:18 PM Jan 18, 2022 IST | Desk Team

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11,684 नए कोविड मामले सामने आए हैं

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11,684 नए कोविड मामले सामने आए हैं और 38 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना की संक्रमण दर 22.47 फीसदी रही है। सक्रिय मामले 78,112 हैं।
Advertisement
दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या है 78112 
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 52002 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जबकि 17 जनवरी को महज 44762 लोगों की टेस्टिंग की गई थी। दिल्ली में एक दिन में 17516 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 78112 है, जिसमें से 63432 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी
कोरोना के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2590 है, जिसमें से 837 ICU, 871 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 139 वेंटिलेटर पर हैं। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 34958 से बढ़कर 37540  हो गई है।
संक्रमण दर में भी हुआ इजाफा
दिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल मौतें 25425 हो चुकी हैं। वहीं अभी तक कोरोना से संक्रमित कुल लोगो की संख्या 1734181 हुई है। इसके अलावा राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए कुल लोगो की संख्या बढ़कर1630644 हो गई है। दिल्ली में कोरोना की कुल संक्रमण दर 5.05% से बढ़कर 5.08% हो गई है।
दिल्ली में नहीं रुक रहीं कोरोना से मौतें
दिल्ली में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिसने दिल्ली वासियों की चिंता बढ़ा दी है. हम आपको बीते कुछ महीनों मे कोरोना से हुई मौतों की संख्या बता रहे हैं-
सितंबर महीने में मौत- 5
अक्टूबर महीने में मौत- 4
नवंबर महीने में मौत- 7
दिसंबर महीने में मौत- 9
Advertisement
Next Article