देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले को यहां मंगलवार को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने के आरोप में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलापुरम थाना क्षेत्र में हुई जब राज्यपाल का काफिला मंगलवार दोपहर कोल्लम से तिरुवनंतपुरम की ओर आ रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ ज़मानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Highlights
इस घटना से एक दिन पहले सोमवार को खान के काफिले को एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कन्नूर जिले के मट्टनूर शहर में काले झंडे दिखाए जाने के बाद राज्यपाल फिर से बीच रास्ते में अपने वाहन से उतरे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के प्रति नाराजगी जताई थी।
एसएफआई पिछले कुछ समय से राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। उसने खान पर राज्य में विश्वविद्यालयों का ‘‘भगवाकरण’’ करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।