W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

120 Bahadur Box Office day 5: Farhan Akhtar की 120 Bahadur का पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल?

03:03 PM Nov 26, 2025 IST | Anjali Dahiya
120 bahadur box office day 5  farhan akhtar की 120 bahadur का पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल
120 Bahadur Box Office day 5( Source: Social Media)

120 Bahadur Box Office day 5: फरहान अख्तर की हालिया रिलीज हुई फिल्म 120 Bahadur बहुत ही धीरे-धीरे कमाई कर रही है। खास बात यह है कि इस मूवी ने मंगलवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज कराई है। आइए देखें फिल्म की 5 दिनों की कमाई कितनी रही है।

Advertisement

120 Bahadur Box Office day 5: फिल्म ने दिखाया दम, कमाई में हुई बढ़ोतरी

120 Bahadur Box Office day 5
120 Bahadur Box Office day 5( Source: Social Media)

Farhan Akhtar की वॉर ड्रामा बेस्ड मूवी '120 Bahadur' ने सोमवार के दिन भारी गिरवाट दर्ज कराई थी। मगर 5वें दिन यानी मंगलवार को '120 बहादुर' के कलेक्शन में थोड़ी वृद्धि हुई है। Sacnilk के मुताबिक इस मूवी ने मंगलवार को 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। 5 दिनों के अंदर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये का बिजनेस का करने में कामयाब रही है। हैरानी की बात यह है कि इन आंकड़ों को देखने के बाद मेकर्स को यह चिंता सता रही है कि '120 बहादुर' अपने बजट को क्रॉस करने में सफल रहेगी या नहीं?

Advertisement

Film 120 Bahadur Budget: कितना है फिल्म का बजट

120 Bahadur Box Office day 5( Source: Social Media)
120 Bahadur Box Office day 5( Source: Social Media)

एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 120 Bahadur के लिए मेकर्स ने लगभग 85 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पहले दिन की कमाई देखने के बाद ये लग रहा है कि फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर शायद ही अपने बजट का पैसा निकाल पाए। इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में फरहान खुद मेजर शैतान सिंह बने हैं, जो 1962 की इंडो-चाइना वॉर में रेजांग ला की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

Advertisement

120 Bahadur vs Mastii

120 Bahadur Box Office day 5( Source: Social Media)
120 Bahadur Box Office day 5( Source: Social Media)

Farhan Akhtar की फिल्म '120 Bahadur' के साथ विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की एडल्ट कॉमेडी मूवी 'मस्ती 4' रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों के क्लैश से इनके कलेक्शन पर काफी असर पड़ा है। '120 बहादुर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। वहीं दूसरी ओर 'मस्त 4' अभी तक 10 करोड़ रुपये भी छाप नहीं पाई है।

Also Read: ‘120 Bahadur’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, जाने ओपनिंग डे कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×