For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

120 करोड़ भारतीयों को फिर लगेगा झटका! महंगे होंगे Jio-Airtel-Vi के मोबाइल प्लान?

05:13 PM Jul 04, 2025 IST | Amit Kumar
120 करोड़ भारतीयों को फिर लगेगा झटका  महंगे होंगे jio airtel vi के मोबाइल प्लान
Jio-Airtel-Vi

रिलायंस जियो ने 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में दमदार प्रदर्शन किया है. जानकारों का मानना है कि जियो ने कुल कमाई (Revenue) और प्रति यूजर औसत कमाई (ARPU) के मामले में भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है. जियो की ग्रोथ का मुख्य कारण इसके फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या में तेज़ बढ़ोतरी है.

यह यूजर्स जियो के हाई पेमेंट वाले सेगमेंट में आते हैं, जिससे कंपनी की आमदनी में सुधार हुआ है. JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) अप्रैल से जून की तिमाही में करीब 1.8% बढ़कर 210 रुपये तक पहुंच सकता है.

एयरटेल और Vi का हाल

हालांकि एयरटेल का ARPU 249 रुपये रहने की संभावना है, जो जियो से ज्यादा है, लेकिन इसमें वृद्धि केवल 1.6% होने की उम्मीद है. वहीं वोडाफोन आइडिया (Vi) के ARPU में भी 1.6% की बढ़त होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह कंपनी का 5G सेवाओं की ओर शिफ्ट और सब्सक्राइबर बेस का थोड़ा बढ़ना है. लंबे समय बाद ऐसा होगा जब Vi अपने यूजर्स को बड़े स्तर पर बनाए रख पाएगी.

क्या फिर महंगे होंगे मोबाइल प्लान?

टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने प्लान्स की कीमतों में इज़ाफा किया है, और निवेशकों का मानना है कि इसका असर ग्राहकों ने अब तक झेल लिया है. बोफा सिक्योरिटीज नाम की इक्विटी रिसर्च फर्म का मानना है कि अगली टैरिफ वृद्धि अब सीधे 2026 में देखने को मिल सकती है. तब टैरिफ करीब 12% तक बढ़ सकते हैं.

कंपनियों की कमाई और मुनाफे का अनुमान

जियो

JM फाइनेंशियल का कहना है कि जियो की कमाई इस तिमाही में 2.7% बढ़ सकती है और कुल रेवेन्यू 31,200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. हालांकि, कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 6,640 करोड़ रुपये के आसपास स्थिर रहने की उम्मीद है.

एयरटेल

एयरटेल की वायरलेस सर्विस से होने वाली आमदनी 2.6% बढ़कर 27,305 करोड़ रुपये हो सकती है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 47% की बढ़त के साथ 7,690 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है.

वोडाफोन आइडिया (Vi)

Vi की स्थिति अब भी कमजोर बनी हुई है. हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 1.1% की मामूली बढ़ोतरी के साथ यह 11,100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं, इसका घाटा थोड़ा कम होकर 7,145 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई जा रही है.

यह  भी पढ़ें-Hyundai Creta की बढ़ती डिमांड, जानें क्यों खास है यह SUV कार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×