Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना का बयान, राजौरी में 13 मौत वायरस के कारण नहीं हुई

राजौरी में 13 मौतें: सभी परीक्षण निगेटिव, बीमारी का कोई संकेत नहीं

03:57 AM Jan 16, 2025 IST | Himanshu Negi

राजौरी में 13 मौतें: सभी परीक्षण निगेटिव, बीमारी का कोई संकेत नहीं

जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद इटू ने स्पष्ट किया है कि राजौरी जिले के एक दूरदराज के गांव में तीन परिवारों में 13 मौतें किसी रहस्यमय बीमारी या वायरस के कारण नहीं हुई हैं क्योंकि सभी परीक्षणों के परिणाम नकारात्मक आए हैं। मीडिया से बात करते हुए, स्वास्थ्य मंत्री सकीना ने बताया कि पहले जब पाँच लोगों की मौत हुई थी, तो स्वास्थ्य विभाग ने मौके का दौरा किया था और 3,500 लोगों के नमूने लिए थे। राजौरी में लगभग 13 लोगों की मौत हुई है। जब शुरू में पाँच लोगों की मौत हुई थी, तब स्वास्थ्य विभाग की टीम वहाँ गई थी और 3,500 लोगों की घर-घर जाकर जाँच की थी, बाद में तीन और लोगों की मौत हो गई और फिर हमारे स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से टीमों को बुलाया। उन्होंने वायरस या बीमारी के किसी भी प्रसार को नकारते हुए कहा कि अगर ऐसा कुछ होता, तो यह अब तक इलाके में फैल चुका होता।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद का बयान

जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने कहा कि 40 दिनों में 13 लोगों की मौत हुई थी। अगर इन्हें कोई बीमारी होती तो अब तक फैल चुकी होती। जांच किए गए सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ जांच पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में की गई थी और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नई दिल्ली में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। जम्मू में आईसीएमआर वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी में भी जांच की गई। अभी तक कोई बीमारी या वायरस नहीं पाया गया है।

13 लोगों की हुई थी मौत
स्वास्थ्य मंत्री सकीना ने बताया कि 13 लोगों में से 11 बच्चे थे। जिनकी मौत हो गई है। लेकिन कोई बीमारी से यह मौत नहीं हुई है। ये मौतें तीन परिवारों में हुई हैं। और यह बहुत चिंता का विषय हैं, पुलिस और जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Advertisement
Next Article