13 हजार करोड़ का घोटाला, मोती से भरे 150 बक्से, 50KG सोना, जानें कैसे फंसा Nehal Modi
नीरव मोदी के छोटे भाई Nehal Modi को अमेरिका में धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि CBI और ED द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर नेहल मोदी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अब नीरव मोदी की भी मुश्किलें बढ़ गई है। अधिकारियों ने बताया कि नीरव मोदी ने 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में अपराध की आय को वैध बनाने में भूमिका निभाई थी। साथ ही संपत्तियों को गायब करने, छिपाने और सबूतों को मिटाने करने में भी भूमिका निभाई थी।
CBI और ED ने किया खुलासा
बता दें कि Nehal Modi को अमेरिका में गिरफ्तार किए जाने के बाद CBI और ED ने बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासो के अनुसार नीरव मोदी ने नेहल मोदी की मदद की थी और सबूतों को मिटाने में भागीदारी निभाई थी और कमाई को वैध करने की भी कोशिश की थी। बता दें कि यह घोटाला देश के इतिहास में सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक है।
35 लाख दिरहम नकद और 50KG सोना
Nehal Modi ने प्रमुख साजिशकर्ता मिहिर भंसाली के साथ मिलकर हांगकांग से 60 लाख अमेरिकी डॉलर कीमती हीरे, 150 बक्से कीमती मोती, दुबई से 35 लाख दिरहम नकद और 50KG सोना लेकर भागे थे। इस कांड में सबूतों को मिटाने के लिए नेहल मोदी ने मोबाइल फोन और सर्वर समेत कई डिजिटल सबूतों को नष्ट किया है।
50KG सोना गायब किया
Nehal Modi ने इतनी बड़ी धोखाधड़ी के बाद भी दुबई में फायरस्टार डायमंड से 50KG सोना गायब किया था। वहीं नीरव मोदी के भाई पर भी PMLA, 2002 की धारा 3 के तहत धन शोधन में मदद करने का आरोप है और वह PMLA, 2002 की धारा 4 के तहत आरोपी ठहराया गया है।
Also Read: Nirav Modi का भाई गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई