'पहली शादी में तलाक, दूसरी में बच्चे के...', संघर्षों से भरा रहा Shefali Jariwala का जीवन
Shefali Jariwala: मनोरंजन जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में शुक्रवार देर रात उनका अचानक निधन हो गया, जिससे पूरे फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुई शेफाली ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर मोड़ पर वह मजबूती से खड़ी रहीं. आइए उनके जीवन और करियर पर एक नजर डालते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2002 में रिलीज हुआ उनका आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ इतना लोकप्रिय हुआ कि शेफाली को पूरे देश में 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से पहचान मिलने लगी. इस गाने की सफलता ने उनके करियर को नई उड़ान दी.
फिल्म और टीवी की दुनिया का सफर
‘कांटा लगा’ के बाद शेफाली ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई. 2004 में वह सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में ‘कभी कभी’ गाने में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन रियलिटी शोज़ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
‘नच बलिए 5’ और ‘नच बलिए 7’ में उन्होंने अपने पति पराग त्यागी के साथ भाग लिया. 2019 में वह ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनीं, जहां उनकी बेबाकी और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने वेब सीरीज ‘बेबी कम ना’ में भी काम किया था.
दर्द और संघर्ष भरा रहा जीवन
शेफाली का निजी जीवन भी काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. वर्ष 2004 में उन्होंने संगीतकार हरमीत सिंह (मीट ब्रदर्स) से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता 2009 में तलाक के साथ खत्म हो गया. एक इंटरव्यू में शेफाली ने अपने पहले रिश्ते के दर्द को बयां करते हुए कहा था कि "हर हिंसा शारीरिक नहीं होती, मानसिक यातना भी बहुत बड़ी पीड़ा होती है."तलाक के बाद शेफाली का नाम अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से भी जुड़ा. दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और बाद में दोस्त बने रहे.
दूसरी शादी और बच्चे की चाह
2015 में शेफाली ने टीवी अभिनेता पराग त्यागी से विवाह किया. यह रिश्ता प्यार और समर्थन से भरा था, लेकिन शेफाली मां नहीं बन पाईं, जिससे उन्हें अंदर ही अंदर तकलीफ होती रही. वह हमेशा एक संतान की इच्छा रखती थीं, लेकिन अपनी तकलीफों को चेहरे पर कभी जाहिर नहीं होने देती थीं.
एक प्रेरणादायक महिला
शेफाली जरीवाला ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन वह हमेशा आत्मबल और मुस्कान के साथ आगे बढ़ती रहीं. उनके असमय निधन से इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है, लेकिन उनका काम और संघर्ष भरा जीवन हमेशा याद रखा जाएगा. ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करे.
यह भी पढ़ें-पहले ही हो चुकी थी Shefali Jariwala की मौत की भविष्यवाणी! इस कुंडली ने खोले राज