सड़क हादसे में 5 पुलिस जवान और 2 कैदी सहित 15 लोग हुए घायल
NULL
04:20 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team
ये मामला जम्मू & कश्मीर के डोडा जिले का है जहां आज डोडा जिले के गस्तू क्षेत्र में आज एक मिनी बस और एक पुलिस बस में हुई टक्कर में पांच पुलिस जवान और दो विचाराधीन कैदी सहित 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मिनी बस किश्तवाड़ जा रही थी। वह नौ बजकर करीब तीस मिनट पर विपरीत दिशा से आ रही पुलिस बस से बतोते-डोडा किश्तवाड़ मार्ग पर टकरा गई।
डोडा के उपाधीक्षक (मुख्यालय) इफ्तिखार अहमद ने बताया, सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को डोडा जिला अस्पताल में पहुंचाया।
घायल पुलिस अधिकारियों की पहचान फयाज अहमद, नूर दीन, दाउद खान, किशोर लाल सोन और उप निरीक्षक संजीव कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल विचाराधीन कैदियों की पहचान मोहम्मद इमरान और इरफान अहमद के रूप में हुई है।
Advertisement
Advertisement