देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने संबलपुर-रांची-जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18309) में करीब चार महीने पहले हुई भीषण डकैती के मामले में 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में दो महिलाएं भी हैं। इनके पास से छह हथियार, 20 कारतूस, 20 मोबाइल, 8 बाइक, 2 बोलेरो के अलावा 49 हजार नकद और भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए हैं।
Highlights:
अपराधियों ने ट्रेन में डकैती के अलावा लूट भी करना था
लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि इन अपराधियों ने ट्रेन में डकैती के अलावा लातेहार और पलामू के विभिन्न इलाकों में सड़क लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ चल रही है।
अपराधियों ने हथियारों के बल पर भीषण लूटपाट की
गौरतलब है कि बीते 23 सितंबर की रात लातेहार से बरवाडीह स्टेशन के बीच संबलपुर-रांची-जम्मू तवी एक्सप्रेस में अपराधियों ने हथियारों के बल पर भीषण लूटपाट की थी। इस दौरान अपराधियों ने दो यात्रियों को गोली भी मार दी थी। गंभीर रूप से जख्मी दोनों यात्रियों का इलाज पलामू स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कराया गया था।
अपराधियों ने इस दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग की
अपराधियों ने इस दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग की थी और बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर उतर गए थे। यात्रियों से लाखों की रकम के साथ जेवरात, मोबाइल और कई बेशकीमती सामान लूटे गए थे। लातेहार पुलिस के मुताबिक इलाके में बुधवार शाम संदिग्ध लोगों के मूवमेंट की सूचना मिलने पर स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की गई। इसके बाद लातेहार, पलामू और लोहरदगा जिला के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी लोग एक ही गिरोह से जुड़े हैं।