W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संदिग्ध अवस्था में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूप अग्नि भेंट, संगत में रोष

गुरदासपुर स्थित बलाक कलांनौर के अंतर्गत पड़ते गांव गोसल में उस समय दुखदाई घटना घटित हुई, जब गुरूद्वारा साहिब स्थित श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी

03:02 PM Aug 03, 2018 IST | Desk Team

गुरदासपुर स्थित बलाक कलांनौर के अंतर्गत पड़ते गांव गोसल में उस समय दुखदाई घटना घटित हुई, जब गुरूद्वारा साहिब स्थित श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी

संदिग्ध अवस्था में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूप अग्नि भेंट  संगत में रोष

लुधियाना-गुरदासपुर : पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर स्थित बलाक कलांनौर के अंतर्गत पड़ते गांव गोसल में उस समय दुखदाई घटना घटित हुई, जब गुरूद्वारा साहिब स्थित श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 पावन स्वरूप अग्नि भेंट हो गए। इनके अतिरिक्त 3 पावन पोथियां, 2 चोर साहिब, पीड़ी साहिब के अतिरिक्त अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। दुखदाई घटना का पता चलते ही गांव समेत आसपास के दर्जनों इलाकों की संगत में रोष पाया जा रहा है।

Advertisement

गुरूद्वारा साहिब के प्रधान हरजिंद्र सिंह के मुताबिक बीती रात एक बजे के करीब उन्हें गुरू घर में आग लगने की घटना का पता चला, जिस पश्चात गांव के अन्य लोगों के साथ गुरूनानक नामलेवा संगत भी मौके पर पहुंची और सभी के अंथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक अन्य पावन सामान के साथ-साथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूप अगिन भेंट हो चुके थे।

Advertisement

प्रधान हरजिंद्र सिंह ने यह भी बताया कि आग लगने की घटना बिजली के शार्ट सर्कट से हो सकती है परंतु गांव वासियों के मुताबिक मामला संदिगध है। इसकी पूर्ण जांच होनी चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के इलाका डीएसपी गुरूबैंस सिंह बैंस, एसएचओ कलांनोर श्री निर्लल सिंह, एसएसआई दलजीत ङ्क्षसह और चौंकी इंचार्ज बख्शी वाला समेत पुलिस पार्टी के दर्जनों मुलाजिम मोके पर पहुंच गए। इस अवसर पर शिरेामणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार भी घटना स्थल पर पहुंचकर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप और अन्य पोथियों केा गुरू मर्यादा के मुताबिक विधिपूर्वक गोबिंदवाल साहिब भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×