W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क पर बिखरे कैमिकल पर फिसली बाइक, दो युवकों की मौत

कश्मीरी गेट इलाके में सड़क पर बिखरे केमिकल पर बाइक सवार तीन युवक फिसल गए। हादसे में बाइक दूर तक फिसलते हुए गई।

06:01 AM Nov 25, 2019 IST | Desk Team

कश्मीरी गेट इलाके में सड़क पर बिखरे केमिकल पर बाइक सवार तीन युवक फिसल गए। हादसे में बाइक दूर तक फिसलते हुए गई।

सड़क पर बिखरे कैमिकल पर फिसली बाइक  दो युवकों की मौत
नई दिल्ली : कश्मीरी गेट इलाके में सड़क पर बिखरे केमिकल पर बाइक सवार तीन युवक फिसल गए। हादसे में बाइक दूर तक फिसलते हुए गई। तीनों युवक केमिकल की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक का इलाज जारी है। घटना शनिवार सुबह पेश आई। 
मृतकों की पहचान रोहिणी निवासी शिवम (21) व दयालपुर निवासी महेश चंद (23) के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान मोनू के तौर पर हुई है। तीनों युवक एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा पेश आया। कश्मीरी गेट पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
वहीं परिजनों का आरोप है कि आगे ट्रक चल रहा था जिसमें से केमिकल सड़क पर गिरा था। पुलिस के मुताबिक मोनू, महेश और शिवम तीनों  जानकार हैं और रेलवे में कांट्रेक्ट पर काम करते हैं। मोनू और महेश करावल नगर स्थित शिव विहार इलाके रहते थे। वहीं शिवम रोहिणी में रहता था। तीनों दोस्त अपने एक साथी की बहन की शादी में शुक्रवार को नागलोई गए थे। वहां से शनिवार सुबह लौट रहे थे। वे बाइक से कश्मीरी गेट डफरिन पुल के पास पहुंचे। वहां सड़क पर केमिकल गिरा हुआ था। 
केमिकल की वजह से बाइक का टायर फिसला और तीनों सड़क पर गिर गए। तीनों युवक केमिकल की चपेट में आकर झुलस गए। तीनों काफी देर तक सड़क पर ही कराहते रहे। उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई। साथ ही केमिकल की वजह से शरीर काफी झुलस गया। किसी राहगीर की नजर पड़ी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 
जिसके बाद तीनों को अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत खराब होते देखे तीनों को एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान शिवम और महेश की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×