हांगकांग के कप्तान ने बताया, क्या होगी रोहित, विराट के खिलाफ टीम की रणनीति
तो ऐसे में हम ये कह सकते है कि भारत और हांगकांग के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. हमने 2018 के एशिया कप में भी देखा था कि भारत ने 285 रन पहले इंनिंग में बना लिए थे, तब हांगकांग के वर्तमान कप्तान और उस वक्त के कप्तान ने मिलकर काफी लंबी पारी खेली थी
12:34 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team
भारत पाकिस्तान के बाद अब आज हांगकांग के खिलाफ खेलने वाला है. आज के मैच से पहले जब हांगकांग के कप्तान निजाकत खान से खास बातचीत हुई तो वो काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे. निजाकत ने बताया कि उनकी टीम का भारत के खिलाफ क्या रणनीति हो सकती है.

सबसे पहले मैच के बारे में उन्होंने बताया कि वो तैयार है, भारत पाकिस्तान के मैच के लिए तो सब एक्साइटेड थे ही पर हमें भी यहां आगामी दोनों मैच जो है उसमें अच्छा करना होगा. उन्होंने बताया कि हमारी टीम तीन महिने से टूर पर है और हर वर्ल्ड कप खेले, अभी एशिया कप का क्वालीफायर खेले जिसमें हमने तीनों मैच जीता, तो इस परफॉरमेंस में अगर हम 5 परसेंट भी इजाफा करते है बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी तीनों में तो हमारी टीम अच्छा फाइट दे सकती है सामने वाली टीम को.
इसके बाद जब उनसे भारत के टॉप ऑर्डर के बारे में पूछा गया कि कप्तान रोहित, उपकप्तान राहुल और विराट को लेकर आपकी क्या रणनीति है तब उन्होंने कहा कि हमारी यही रणनीति रहेगी कि तीनों ही खिलाड़ी को हम अच्छी गेंदबाजी करें, ताकि उन्हें लो स्कोर पर हम रोक सके, क्योंकि तीनों ही खिलाड़ी का बड़ा नाम है और बड़े खिलाड़ी भी हैं. फिर उन्होंने बताया कि ना सिर्फ विराट रोहित या फिर मिडिल ऑर्डर के लिए बल्कि पूरे 11 खिलाड़ियों के लिए हमारी रणनीति एक जैसे रहेगी कि उनके खिलाफ हमारा प्रदर्शन बेहतर हो. 
तो ऐसे में हम ये कह सकते है कि भारत और हांगकांग के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. हमने 2018 के एशिया कप में भी देखा था कि भारत ने 285 रन पहले इंनिंग में बना लिए थे, तब हांगकांग के वर्तमान कप्तान और उस वक्त के कप्तान ने मिलकर काफी लंबी पारी खेली थी और एक वक्त तक ऐसा लगा था कि हांगकांग इस मुकाबले को आराम से जीत लेगा. हालांकि कुलदीप यादव और खलील अहमद के वापसी से हांगकांग की टीम फिर बिखर गई थी, पर उस मुकाबले में हांगकांग ने लाजवाब प्रदर्शन किया था. अब देखना है कि आज के मुकाबले में क्या होगा
Advertisement
Advertisement

Join Channel