टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

देश के इस राज्य में वर्ष 2020 के बाद कोरोना से कोई मौत नहीं, जानिए अन्य राज्यों के आंकड़े

यहां 30 अप्रैल, 2020 के बाद से पहली बार बीते 24 घंटे में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है। ये जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने साझा की।

02:06 PM Mar 12, 2022 IST | Desk Team

यहां 30 अप्रैल, 2020 के बाद से पहली बार बीते 24 घंटे में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है। ये जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने साझा की।

देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। यहां 30 अप्रैल, 2020 के बाद से पहली बार बीते 24 घंटे में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है। ये जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने साझा की।हालांकि, शुक्रवार को कोरोना के 112 मामले सामने आए। राज्य के 38 जिलों में से 16 में नए मामले दर्ज नहीं किए जबकि बाकी जिलों में कम मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने मीडिया को बताया, राज्य में शुक्रवार को कोरोना से हुई मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अस्पतालों और आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और चीजें नियंत्रण में हैं।
मार्च 2020 में आया था कोरोना का पहला मामला 
तमिलनाडु ने अपना पहला कोरोना मामला 7 मार्च, 2020 को दर्ज किया और 20 मार्च को कोरोना से पहली मौत हुई। पीड़ित एक 54 वर्षीय व्यवसायी था, जिसे गंभीर बीमारी थी और उसका इलाज मदुरै के सरकारी राजाजी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 38,023 हो गई है। जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. टी.एस. सेल्वाविनायगम ने मीडिया को बताया, टीकाकरण के बाद कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है। जिन लोगों की जान चली गई, उनमें से ज्यादातर या तो बुजुर्ग थे या जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था, या उनमें बीमारी के लक्षण थे।
अन्य राज्यों के आकड़ें 
अन्य राज्यों के कोरोना के आकड़ों में राजस्थान में 1292, उत्तर प्रदेश में 1497, उत्तराखंड में 689,  तेलंगाना में 1141, पश्चिम बंगाल में  1542, मध्य प्रदेश में 750, ओडिशा में 950, दिल्ली में 860, आंध्र प्रदेश में 661,  गुजरात में 566, छत्तीसगढ़ में 422, पंजाब में 274 मामले रह गए हैं। 
Advertisement
Advertisement
Next Article