W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिता बनने के बाद मैदान पर विराट कोहली के बदले मिजाज, लगातार दूसरे दिन इस तरह जीता दिल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पिता बनने के बाद काफी बदले-बदले से दिखाई दे रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर हमेशा आक्रामक रहने वाले कप्तान कोहली अब बहुत ही शांत दिखने लगे हैं।

06:05 PM Feb 06, 2021 IST | Desk Team

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पिता बनने के बाद काफी बदले-बदले से दिखाई दे रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर हमेशा आक्रामक रहने वाले कप्तान कोहली अब बहुत ही शांत दिखने लगे हैं।

पिता बनने के बाद मैदान पर विराट कोहली के बदले मिजाज  लगातार दूसरे दिन इस तरह जीता दिल
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पिता बनने के बाद काफी बदले-बदले से दिखाई दे रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर हमेशा आक्रामक रहने वाले कप्तान कोहली अब बहुत ही शांत दिखने लगे हैं। इसका एक बखूबी नजारा चेन्नई टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला था,जब उन्होंने दर्द में तड़प रहे रूट की आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया। वहीं अब दूसरे दिन भी विराट ने अपने एक ओर अन्य कदम से क्रिकेटप्रेमियों साहित अन्य लोगों का दिल जीत लिया है। 
दरअसल विराट कोहली इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के आउट होने पर खुद आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया साथ ही उनकी पीठ थपथपाई। ऐसे में कमेंटेटर ने भी उनकी इस पहल के लिए जमकर तारीफ की। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो सभी करते हैं तो विराट ने ऐसा क्या नया कर दिया है। तो आइए आज हम आपको विराट कोहली के उस व्यवहार को एक बार याद दिलाते हैं जो उन्होंने रूट के आउट होने पर इंग्लैंड में किया था। 
पहले कोहली ने इंग्लैंड में किया ऐसा
टीम इंडिया ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी और इस दौरान रूट काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। लेकिन विराट कोहली ने उन्हें अपने डायरेक्ट थ्रो से रनआउट कर मैदान से वापस भेज दिया और इसके बाद उन्होंने माइक ड्रॉपर सेलिब्रेशन कर रूट को चिढ़ाया था। मगर इस बार विराट ने इससे कुछ अलग ही कर दिखाया है। उन्होंने उसी खिलाड़ी की पहले स्टे्रचिंग में मदद की वहीं दूसरे दिन रूट के आउट होने के बाद दोहरे शतक की उन्हें बधाई देते नजर आए हैं। 

Advertisement

बताते चले कि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने अपनी स्थिति काफी ज्यादा बजबूत कर ली है। कप्तान जो रूट के दोहरे शतक और स्टोक्स-सिबले के अर्धशतकीय पारियों की सहायता से पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं। 
वहीं मैच के दूसरे दिन पूरी तरह से जो रूट का नाम ही हर जगह छाया रहा। दरअसल बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट और गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया और खूब रन बटोरे हैं। हालांकि उन्हें नदीम ने 218 रन पर रूट का विकेट चटकाया है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×