W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुरैना : हवा भरते समय फटा ट्रक का टायर, हादसे में युवक के उड़े चीथड़े

मुरैना के जाैरा थानान्तर्गत अगराैता इलाके में एक युवक टायर में हवा भर रहा था। इसी दौरान टायर ज़ोरदार विस्फोट के साथ फट गया और हवा भरने वाले युवक की मौत हो गई।

04:26 PM Oct 05, 2021 IST | Desk Team

मुरैना के जाैरा थानान्तर्गत अगराैता इलाके में एक युवक टायर में हवा भर रहा था। इसी दौरान टायर ज़ोरदार विस्फोट के साथ फट गया और हवा भरने वाले युवक की मौत हो गई।

मुरैना   हवा भरते समय फटा ट्रक का टायर  हादसे में युवक के उड़े चीथड़े
मध्य प्रदेश के मुरैना में ट्रक के टायर में हवा भरते वक़्त हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मुरैना के जाैरा थानान्तर्गत अगराैता इलाके में एक युवक टायर में हवा भर रहा था। इसी दौरान टायर ज़ोरदार विस्फोट के साथ फट गया और हवा भरने वाले युवक की मौत हो गई। 
बलोंद का पुरा का 30 वर्षीय निवासी अजय अगरौता तखतों गांव के पास बने स्टेडियम के यहां पंक्चर की दुकान चलाता है। सोमवार को अजय ट्रक में पंक्चर के बाद टायर में हवा भर रहा था। इस दौरान अजय ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद शख्स को दूर खड़ा होने के लिए कहा।

कॉलेज से शुरू की चोरी, 39 साल की उम्र में देशभर में 500 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम

अजय ने ड्राइवर से कहा कि टायर पुराने हो चुके हैं इसलिए फट सकते हैं, जिसके बाद ट्रक चालक और दूसरा शख्स थोड़ी दूर जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान एक जोर का धमाका हुआ और ट्रक के टायर में हवा भर रहा अजय लगभग 6 फ़ीट दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
आवाज सुनकर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, तो देखा उसका सिर का एक हिस्सा ही उड़ गया और उसके टुकड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे। सूचना का मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मौत की प्राथमिक सूचना दायर कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×