टी-20 विश्व कप 2022 में खेलने उतरेगी 16 टीमें, आखिरी में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने क्वालीफाई करके मारी बाजी
भारत के अलावा 8 टीमें सीधे सुपर-12 में खेलती नजर आएगी. 16 अक्टूबर से आगाज होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में 2014 की चैंपियन रह चुकी श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा.
01:36 PM Jul 16, 2022 IST | Desk Team
16 अक्टूबर से होने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने क्वालीफाई कर लिया. शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने न्यू पापुआ गिनी को 27 रन से हराकर और नीदरलैंड ने अमेरिका को 7 विकेट से पराजित कर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट कटा लिया.
Advertisement
दोनों टीम क्वालीफायर बी के फाइनल में पहुंच गई है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले खेला जाएगा, उसके बाद इस दो टीमों में से जो जीतेगी वो सुपर-12 में खेलेगी. वहीं क्वलिफायर-ए के फाइनल के लिए आयरलैंड और यूएई ने क्वालीफाई किया है. इस सारी बातों की पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है.
भारत के अलावा 8 टीमें सीधे सुपर-12 में खेलती नजर आएगी. 16 अक्टूबर से आगाज होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में 2014 की चैंपियन रह चुकी श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा. पिछले साल के हुए टी 20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं. जिसमें भारत पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और दो क्वालीफाई करने वाली टीम होगी.
जिम्बाब्वे ने न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यू पापुआ गिनी ने महज अपने 8 विकेट खोकर मात्र 172 रन ही बना सकी. वहीं नीदरलैंड और अमेरिका के बीच हुए सेमीफाइनल में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 138 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में नीदरलैंड ने अपने 3 विकेट खोकर आसानी से एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिए.
Advertisement