Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन है 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे जिन्होंने IPL 2025 से पहले अपनी ओर खींचा एमएस धोनी का ध्यान

12:28 PM Nov 11, 2024 IST | Darshna Khudania

IPL 2025 का ऑक्शन नवंबर 24 और 25 को होने वाला है | सभी फ्रैंचाइज़ी की नज़र बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर होगी जिन्हें वो अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रूपए की बोली लगाएंगे | हालांकि नीलामी शुरू होने से पहले एक 17 वर्षीय खिलाड़ी काफी सुर्खियों में आ गया है | इस खिलाड़ी का नाम है आयुष म्हात्रे और चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के इस उभरते खिलाड़ी पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है | 

Advertisement

आयुष म्हात्रे एक सलामी बल्लेबाज़ है जिन्होंने हाल ही में फर्स्ट क्लास मैचों में अपने प्रदर्शन से CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रभावित कर उनका ध्यान अपनी और खींचा है | बता दे, CSK ने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले IPL ऑक्शन से पहले आयुष को नवलूर में अपने हाई-परफॉरमेंस सेंटर में ट्रायल के लिए बुलाया है |

इस 17 वर्ष के युवा खिलाड़ी में कुछ अलग तो है क्यूंकि आयुष ने किसी और का नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का ध्यान अपनी और खींचा है | इस साल ही शुरुआत में म्हात्रे ने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियाँ बंटोरी | इतनी कम उम्र में उन्होंने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और इस सीजन की शुरुआत में ईरानी कप में हिस्सा लिया | 

अपने पहले प्रथम श्रेणी सीज़न में 35.66 की औसत बनाए रखते हुए उन्होंने पांच मैचों में 321 रन बनाए | इस दौरान उन्होंने एक शतक और अर्धशतक भी बनाया, जो  ये दर्शाता है की उनमें पारी को संभालने और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की शमता है | 

म्हात्रे का सबसे बेहतरीन पल उनके तीसरे प्रथम श्रेणी मैच में आया, जब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों की शानदार पारी खेली और सबका ध्यान अपनी और खिंचा |  एमएस धोनी, जो की काफी सालों से CSK की सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे है, ने ख़ास तौर पर म्हात्रे की प्रगति में दिलचस्पी दिखाई है | फ्रैंचाइज़ी ने म्हात्रे को अपने ट्रायल में आमंत्रित करने का फ़ैसला किया है क्यूंकि वो आने वाले सीजन के लिए टीम का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं। CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने MCA से म्हात्रे को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति मांगी है | अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या CSK आगामी सीजन के लिए इस युवा खिलाड़ी का चयन करेगी | 

Advertisement
Next Article