'केरल में 18 और यूपी में 2 दिन', कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर भड़की माकपा
कांग्रेस के इस अभियान की आलोचना करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिन केरल में रहेगी, जबकि सिर्फ 2 दिन यूपी में ये RSS और बीजेपी से लड़ने का अजीब तरीका है।
09:52 AM Sep 13, 2022 IST | Desk Team
केरल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का आज तीसरा दिन है। कांग्रेस के इस अभियान की आलोचना करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिन केरल में रहेगी, जबकि सिर्फ 2 दिन यूपी में ये RSS और बीजेपी से लड़ने का अजीब तरीका है। माकपा के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सीपीआई (एम) को बीजेपी की A टीम करार दिया।
Advertisement
माकपा ने राहुल गांधी की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो या सीट जोड़ो। केरल में 18 दिन…उत्तर प्रदेश में दो दिन।’’ इस पोस्टर में केरल और उत्तर प्रदेश के मैप को दिखाया गया है। पोस्टर में यह आशंका जताई गई है कि यह भारत जोड़ो अभियान है या सीट जोड़ो?
इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘अपना होमवर्क बेहतर करिये और यह जानिए कि इस यात्रा की योजना इस तरह से क्यों बनी। एक पार्टी से तुच्छ आलोचना हो रही है, जो बीजेपी की ए टीम है।’’ दरअसल, ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के तहत 150 दिनों में पदयात्रा करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। सोमवार शाम को यात्रा समाप्त होने तक 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी थी।
Advertisement