तेहरान में एक मेडिकल क्लीनिक में गैस रिसाव से हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत
ईरान के उत्तरी तेहरान में एक एक मेडिकल क्लीनिक में गैस रिसाव के बाद लगी आग में 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए।
11:36 AM Jul 01, 2020 IST | Desk Team
ईरान के उत्तरी तेहरान में एक एक मेडिकल क्लीनिक में गैस रिसाव के बाद लगी आग में 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए। तेहरान दमकल विभाग के एक प्रवक्ता जलाल मलेकी ने बाद में सरकारी टेलीविजन को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
Advertisement
एक रिपोर्ट ने मलेकी के हवाले से कहा कि मरने वालों में 15 महिलाएं और चार पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को वहां से निकाला भी है। तेहरान के डिप्टी गवर्नर हमीद्रेजा गौदरजी ने कहा कि इमारत में मेडिकल गैस टैंक से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और आग लगी।
National Doctor’s Day : कोरोना से जंग में जुटे डॉक्टरों को PM मोदी का सलाम
एक रिपोर्ट का अनुसार वहां और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि मेडिकल सेंटर में अभी कई और ऑक्सीजन टैंक मौजूद हैं। चश्मदीद मरजान हघीघी ने बताया कि पुलिस ने आस-पास की सभी सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं।
Advertisement