1984 में स्वर्ण मंदिर से ले जाया गया सामान लौटाने के लिए समिति बनाए सरकार : ढींढसा
ढींढसा ने कहा ‘‘शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति का कहना है कि ऐतिहासिक महत्व की 12613 किताबें ले जाई गईं।
08:54 AM Jul 19, 2019 IST | Desk Team
शिरोमणि अकाली दल के एक सदस्य ने 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान स्वर्ण मंदिर से सेना द्वारा बहुमूल्य एवं ऐतिहासिक महत्व की पांडुलिपियां, पुस्तकें और अन्य सामान कथित तौर पर ले जाए जाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से एक समिति गठित करने की मांग की ताकि यह सामान वापस मिल सके।
राज्यसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा ‘‘1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान सेना स्वर्ण मंदिर से सेना बहुमूल्य एवं ऐतिहासिक महत्व की पांडुलिपियां, पुस्तकें और अन्य सामान ले गई थी। बार बार अनुरोध करने के बावजूद पूरा सामान वापस नहीं मिल पाया है।’’
ढींढसा ने कहा ‘‘शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति का कहना है कि ऐतिहासिक महत्व की 12613 किताबें ले जाई गईं। सरकार ने 1506 किताबें लौटा देने का दावा किया है। और भी सामान है।’’ शिरोमणि अकाली दल के सदस्य ने सरकार से एक समिति बनाने की मांग की जो इस मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के साथ मिल कर काम करे और स्वर्ण मंदिर से ले जाया गया सामान वापस मिल सके। विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।
Advertisement
Advertisement