W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव बनाए गए दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बीच आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

05:44 PM Feb 29, 2020 IST | Shera Rajput

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बीच आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव बनाए गए दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बीच आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 
1985 बैच के आईपीएस अधिकारी का नया कार्यकाल 1 मार्च से शुरू होगा। दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा था, लेकिन उन्हें एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया था। 
दिल्ली में हिंसा के बीच उनकी तैनाती दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर की गई थी। वह , सीआरपीएफ मुख्यालय दिल्ली डीजी (प्रशिक्षण) के पद पर थे।
गृह मंत्रालय ने उन्हें तुरंत रिलीव कर विशेष आयुक्त बनाने का आदेश मंगलवार को ही जारी कर दिया था। 
एसएन श्रीवास्तव के कार्यकाल में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस समय वह स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त थे।
स्पेशल सेल में रहते हुए एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली में IPL मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस वक्त वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में स्पेशल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
श्रीवास्तव की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब दिल्ली में हुई हिंसा में 38 लोगों की मौत हुई है और करीब 200 लोग घायल हैं।
एस एन श्रीवास्तव ने कहा- प्राथमिकता शांति बहाल करना 
कार्यवाहक दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय राजधानी में शांति बहाल करना और सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करना है। 
दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह शहर की परंपरा रही है कि हर वर्ग और धर्म के लोग एक साथ सद्भाव से रहते हैं और अच्छे व बुरे वक्त में एक-दूसरे की मदद करते हैं। 
श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा पर लगाम लगाने के लिये इसी हफ्ते दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया गया था। 
अमूल्य पटनायक की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था जो रविवार से प्रभावी होगा। 
शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बरकरार रखने के लिये उठाए गए कदमों के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लोगों तक पहुंचने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है और वरिष्ठ अधिकारी लोगों के बीच विश्वास बहाली के लिये हर समुदाय के लोगों से मिलकर उनसे बात कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा, “भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये जो अपराध किये गए हैं उनके तहत मामले दर्ज किए जाएंगे और हम इनमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास करेंगे, जिससे जल्द से जल्द विधिक कार्यवाही शुरू की जा सके।” 
श्रीवास्तव ने शहर में शांति बहाली में सभी से उनका साथ देने का अनुरोध किया। श्रीवास्तव को सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से कार्यमुक्त किया गया था। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×