For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Imam-ul-Haq ने लंबे समय से रही Girlfriend के संग रचाई शादी

12:01 PM Nov 26, 2023 IST | Vanshikha Sharma
imam ul haq ने लंबे समय से रही girlfriend के संग रचाई शादी
Imam-ul-Haq Tie knot to girlfriend Anmol Mehmood

Imam-ul-Haq: पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने शनिवार, 25 नवंबर को अपनी लंबे समय से रही गर्लफ्रेंड अनमोल महमूद से शादी रचाई, जो की पेशे से नॉर्वे स्थित पाकिस्तानी डॉक्टर हैं, और अब इमाम-उल-हक के साथ शादी के बंधन में बंध गए। वही सलामी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं जिसमे और नए-नवेले दूल्ह रूप में इमाम दिख रहे है।

Imam-ul-Haq married to girlfriend Anmol Mehmood
Imam-ul-Haq married to girlfriend Anmol Mehmood

वही इस तस्वीर में इमाम ने एक्स पर की शेयर
Imam-ul-Haq: पत्नी के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें भी साझा कीं जिसमे लिखा, “आज, हम न केवल जीवन भर के लिए साथी बन गए हैं, बल्कि सबसे अच्छी दोस्ती के बंधन को भी मजबूत किया है, जो हमेशा हमारी प्रेम कहानी की नींव रही है। आज, मैंने न केवल अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की, बल्कि तुम्हारे दिल में हमेशा के लिए अपना घर भी पा लिया। हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें।💍💫❤️।” इसके बाद और दुनिया भर से विवाहित जोड़े शुभकामनाएं भी दीं।


ये वीडियो एक्स पर @ImamUlHaq12 ने शेयर किया है

इस शादी में दिखे पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज
Imam-ul-Haq: इस शादी में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद शामिल हुए, जिन्होंने 'कव्वाली नाइट' में अपनी शिर्कास्त दर्ज कराई।


ये वीडियो एक्स पर @ZahraNasir11 ने शेयर किया है

ऑस्ट्रेलिया दौरे रवाना होगी पाकिस्तान टीम
आपको बता दे, पीसीबी ने रावलपिंडी में टीम के लिए एक शिविर का आयोजन किया है, जो 30 नवंबर को टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 28 नवंबर तक चलेगा।

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, सरफराज अहमद।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vanshikha Sharma

View all posts

Advertisement
×