Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहला टेस्ट : अफ्रीका की वापसी, पहले दिन भारत का स्कोर 28/3

NULL

10:12 PM Jan 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

केपटाउन : तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (87 रन पर चार विकेट) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (21 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 286 रन पर रोक दिया।

Advertisement

जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 28 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (5 रन) और रोहित शर्मा (0 रन) क्रीज पर हैं। इससे पहले मुरली विजय (1), शिखर धवन (16), और कप्तान विराट कोहली (5) पवेलियन लौट चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भुवनेश्वर ने मेजबान टीम के 12 रन के अंदर ही उसके तीन विकेट आउट कर दिये। भुवनेश्वर ने डीन एल्गर (0) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराने के बाद अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्करम (5) को पगबाधा किया।  सि्वंग मास्टर भुवनेश्वर ने इसके बाद अपने तीसरे ओवर में हाशिम अमला (3) को साहा के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( नाबाद 37) और एबी डीविलियर्स ( 59) ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की अविजित साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को लंच तक तीन विकेट पर 107 रन बनाकर मैच में कुछ हद तक अपनी वापसी कर ली थी।

लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका डीविलियर्स (65) के रूप लगा। टेस्ट में अपना पदार्पण कर रहे यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह ने डीविलियर्स को बोल्ड कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया। डीविलियर्स ने 84 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 65 रन बनाए।

इस दौरान डु प्लेसिस ने अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वह भी टीम के 162 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर साहा को कैच दे बैठे। डु प्लेसिस ने 104 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 62 रन बनाए। डीविलियर्स और डु प्लेसिस ने चौथे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की।

भुवनेश्वर ने इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कि्वंटन डी कॉक (43) को साहा के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को छठा झटका दे दिया। डी कॉक ने 40 गेंदों पर 43 रन में सात चौके लगाए। वर्नोन फिलेंडर ने 35 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 23 रन बनाए। फिलेंडर को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। डी काक और फिलेंडर ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। भारत ने चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका के 230 रन तक सात विकेट आउट कर दिये थे। लेकिन चायकाल के बाद उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलकर अपनी टीम का स्कोर 286 रन तक पहुंचा दिया।

केशव महाराज (35) ने फिलेंडर के साथ सातवें विकेट के लिए 19 और कैगिसो रबादा (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। महाराज ने 47 गेंदों पर 35 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। रबादा ने डेल स्टेन के साथ नौवें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की। रबादा को आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर साहा के हाथों लपकवाया। रबादा ने 66 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। डेल स्टेन ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया। मोर्ने मोर्कल (2) को अश्विन ने पगबाधा कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर समेट दी।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 87 रन पर चार विकेट, आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 21 रन पर दो विकेट, मोहम्मद शमी ने 47 रन पर एक विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 73 रन पर एक विकेट और हार्दिक पांड्या ने 53 रन पर एक विकेट हासिल किया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article