Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कनाडा में कोरोना के अत्यधिक संक्रमणीय 2 नए मामले आए सामने

रिपोर्ट के अनुसार, दो पुष्ट मामले कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के डरहम क्षेत्र में सामने आए हैं, दोनों संक्रमित दंपत्ति हैं।

04:56 PM Dec 28, 2020 IST | Desk Team

रिपोर्ट के अनुसार, दो पुष्ट मामले कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के डरहम क्षेत्र में सामने आए हैं, दोनों संक्रमित दंपत्ति हैं।

ब्रिटेन में पाए गए कोरोनावायरस के अत्यधिक संक्रमणीय वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि कनाडा में हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो पुष्ट मामले कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के डरहम क्षेत्र में सामने आए हैं, दोनों संक्रमित दंपत्ति हैं। दंपति ने कोई यात्रा नहीं की थी, न ही वे एक्सपोजर या उच्च जोखिम वालों के संपर्क में आए थे।

ओंटारियो सरकार ने शनिवार रात कहा, ‘यह आगे चलकर ओंटारियो वासियों के लिए अधिक से अधिक घर में रहने की आवश्यकता को बढ़ाएगा और सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य एहतियात का पालन करने के लिए मजबूर करेगा, इसमें आज से शुरू होने वाले प्रांतव्यापी बंद उपाय शामिल हैं।’ 

इसी तरह कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि, दो पहचाने गए मामलों ने कनाडा से बाहर यात्रा नहीं की थी, इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करना और दूसरों के साथ संपर्क सीमित करना, वायरस और इसके समुदायों में किसी भी प्रकार के प्रसारण को कम करना महत्वपूर्ण है। कनाडाई सरकार ने कोविड -19 वेरिएंट को लेकर कदम उठाते हुए 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।


Advertisement

Advertisement
Next Article