Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अहमदाबाद की फैक्ट्री में गैस लीक होने से 2 की मौत, अन्य 7 घायल

12:17 PM Oct 27, 2024 IST | Pannelal Gupta

Gas Tragedies: गुजरात अहमदाबाद के नारोल स्थित देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में रविवार को गैस लीक होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इस घटना में कंपनी के सात कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

सल्फ्यूरिक एसिड का टैंकर खाली करते समय हुई घटना

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड का टैंकर खाली किया जा रहा था। इस दौरान ब्लीचिंग सेक्शन में कास्टिक सोडा के साथ रिएक्शन होने के कारण धुआं फैल गया, जिससे कई कर्मचारी बेहोश हो गए। गैस लीकेज की घटना के बाद तुरंत 108 आपातकालीन सेवा को बुलाया गया, जिसके जरिये नौ कर्मचारियों को मणिनगर के एलजी अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया।

दो कर्मचारी की मौत

गैस लीकेज की वजह से बेहोश सभी नौ कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से दो कर्मचारी की मौत हो गई। अन्य सात कर्मचारियों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ इलाके में रहने वाले लोगों में चिंता फैल गई है।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड, फैक्ट्री इंस्पेक्टर

घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) और पुलिस बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने फैक्ट्री का जायजा लिया और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। फैक्ट्री में गैस लीक कैसे हुआ, इसके पीछे की वजह क्या रही, पुलिस ने इस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement
Next Article