कंप्रेसर फटने से 2 की मौत
NULL
05:31 PM Sep 03, 2017 IST | Desk Team
राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में आज एक कंप्रेसर फट जाने से बाप-बेटे की मौत हो गई। एनईबी थाना प्रभारी देवेंद प्रताप ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में आजम खान की वाहनों में हवा भरने की दुकान में लगे कंप्रेसर में हवा ज्यादा भर जाने से वह फट गया।
पास में कमानी की दुकान पर काम कर रहे दयानंद नगर निवासी दीपचंद (50) तथा उसका पुत्र कश्मीर (16) उसकी चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद अलवर शहर विधायक बनवारी लाल ङ्क्षसघल नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना तथा अन्य जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गया।
Advertisement
Advertisement