W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू में ही 2 बड़ी घटनाएं : युवक ने जिगरी दोस्त को मारी गोली तो महिला को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला

भले ही पंजाब में कोरोना के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई है, और आम जन को इधर से उधर कफर्यू के दौरान जाने के लिए खाकी वर्दीधारियों का सामना करना पड़ रहा है।

11:21 PM May 01, 2020 IST | Shera Rajput

भले ही पंजाब में कोरोना के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई है, और आम जन को इधर से उधर कफर्यू के दौरान जाने के लिए खाकी वर्दीधारियों का सामना करना पड़ रहा है।

लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू में ही 2 बड़ी घटनाएं   युवक ने जिगरी दोस्त को मारी गोली तो महिला को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला
लुधियाना-नाभा :  भले ही पंजाब में कोरोना के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई है, और आम जन को इधर से उधर कफर्यू के दौरान जाने के लिए खाकी वर्दीधारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आज नाभा के इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब इसी इलाके में एक नहीं, बल्कि कत्ल की दो घटनाएं सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक को किसी मामूली तकरार के बाद उसके जिगरी दोस्त ने गोली मार दी। इसी तरह महिला के सिर पर उसके पति ने कुल्हाड़ी से वार करके उसकी जान ले ली। इस हत्या का कारण प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। हालांकि दोनों ही वारदातों की वजह के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पहले मामले में मिली जानकारी के मुताबिक गांव साधोहेड़ी के रहने वाले दो जिगरी दोस्त जफरदीन उर्फ मन्ना खान और हरजिदर सिंह उर्फ काका सिंह के बीच मामूली तकरार हुई। अचानक अपनी पिस्तौल से जफरदीन के सीने में गोली मारकर हरजिंदर सिंह फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। झगड़े की असल वजह सामने नहीं आ पाई है। इस बारे में मृतक जफरदीन के पिता जसमेल खां के बयान पर हरजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश जारी है। जसमेल की मानें तो उसके बेटे का दोस्त हरजिंदर सिंह नशा करता था।
दूसरे मामले में छींटांवाला के रहने वाले जगतार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता बल्लू राम के साथ उसकी मां रानी कौर का किसी बात पर झगड़ा हुआ और तैश में आए बल्लू ने कुल्हाड़ी उठाकर उसके सिर पर दे मारी। घटना के बाद वह फरार हो गया, वहीं रानी को घायल किए जाने के बारे में मजदूरी पर गए जगतार को उसके चाचा फोन कर घटना की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचा तो तब तक रानी की मौत हो चुकी थी। जगतार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर रानी कौर की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। 
हालांकि इस महिला की हत्या की वजह महिला के गैर सामाजिक ताल्लुक बताए जा रहे हैं, लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक मृतका के बेटे ने पहले कोई भी झगड़ा होने की बात से इनकार किया है। थाना सदर इंचार्ज जयइंदर सिंह रंधावा ने कहा कि दोनों की मामलों में आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश के साथ हत्या की वजह का भी पता किया जा रहा है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×