W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब की सीमा से भारतीय जमीन पर दाखिल होते 2 पाकिस्तानी घुसपैठिये काबू

भारत – पाकिस्तान हुकमरानों के आपसी तनाव के बीच सरहद पार जमीन से आए दिन कोई ना कोई शरारते होती रहती है,

02:27 PM Feb 13, 2020 IST | Shera Rajput

भारत – पाकिस्तान हुकमरानों के आपसी तनाव के बीच सरहद पार जमीन से आए दिन कोई ना कोई शरारते होती रहती है,

पंजाब की सीमा से भारतीय जमीन पर दाखिल होते 2 पाकिस्तानी घुसपैठिये काबू
लुधियाना-अमृतसर : भारत – पाकिस्तान हुकमरानों के आपसी तनाव के बीच सरहद पार जमीन से आए दिन कोई ना कोई शरारते होती रहती है, इसी बीच पंजाब की सीमा के साथ लगते भारतीय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से 2 पाकिस्तानी नागरिक घुसपैठ की कोशिश में गिरफतार किए गए है। जिनमें से बीएसएफ की 73 बटालियन के जवानों द्वारा बीती रात गहरी धुंध की आड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सरहद के अंदर अन अधिकृत तौर पर दाखिल होते गिरफतार किया गया है। 
जिसकी पहचान पाकिस्तान के नारोवाल, डाकखाना राइयां जिले के गांव डेरावाली के रसूल खान पुत्र बलोच खान के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन रामदास के मुख्य अधिकारी एसआई मनतेज सिंह ने बताया कि उक्त शख्स को बीएसएफ द्वारा काबू करके इनके हवाले किया गया है। जिसकी डॉक्टरी जांच करवाई जा रही है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो हालांकि उससे किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। बहरहाल, उससे पूछताछ का क्रम जारी है।
उधर दूसरी तरफ ममदोट इलाके की चैकपोस्ट लखांसिंह वाला के अंतर्गत बी.पी न. 205-210 से पाकिस्तान की तरफ से आएं एक संदिगध शख्स जब जीरो लाइन से करीब 130 फुट आगे भारतीय क्षेत्र में आ घुसा तो बीएसएफ जवानों ने मुस्तैदी दिखाते उसे काबू कर लिया। 
आरंभिक पूछताछ के उपरांत उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर वजीरचंद ने बताया कि पूछताछ के दौरान उस शख्स ने अपना नाम 50 वर्षीय साबा सादिक पुत्र मोहम्मद अमान डाकखाना गंडासिंह पाकिस्तान बताया। उस शख्स से पहचान पत्र के अलावा 170 रूपए की नकदी बरामद हुई है। 
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह गांव के बाहर बने खेतों में एक शख्स के पास काम करता था और गलती से इधर आ गया। बहरहाल पुलिस द्वारा इसी संबंध में तफतीश जारी है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×