लुधियाना में होटल का सीवरेज साफ करते वक्त 2 कर्मियों की मौत, 3 बेहोश
NULL
लुधियाना : लुधियाना के दुगरी रोड स्थित एक होटल में 2 कर्मचारियों द्वारा सीवरेज की सफाई करते वक्त जहरीली गैस चढऩे से मौत हो गई जबकि इस घटना के दौरान 3 अन्य कर्मचारी भी गंभीर हालत में बेहोश हुए है। मृतकों के पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सीवरेज सफाई के लिए निगम कर्मचारियों की मदद लेनी चाहिए थी परंतु होटल मालिक ने जबरदस्ती करते हुए होटल में काम कर रहे कर्मचारियों को ही सीवरेज साफ करने की हिदायतें दी, जिस कारण यह हादसा हुआ है। यह भी पता चला है कि मृतकों में एक होटल सिक्योरिटी गार्ड और दूसरा इलेक्ट्रीशियन था बाकी तीनों कर्मी रूम सरवेंट थे।
जानकारी अनुसार आज दोपहर उस समय हलचल मच गई जब सीवरेज की सफाई के दौरान चढी गैस से दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन समीर, कृष व सोनू बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिए तुरंत पहले माडल टाउन स्थित दीप अस्पताल फिर वहां से सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया है। मरने वालों की पहचान दीपक व अरमान निवासी डा. अंबेदकर नगर, माडल टाउन के रूप में हुई है।
मृतकों के चचेरे भाई विशाल ने आरोप लगाया कि उसके भाई का एक बच्चा और पत्नी है जबकि बहन की मौत पहले ही हो चुकी है और वह अपने मां-बाप का इकलौता सहारा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
– सुनीलराय कामरेड