For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

2 साल पहले रिमी सेन के साथ हुआ था 4 करोड़ का घोटाला, जांच में जुटी CID टीम

08:00 AM Jun 21, 2024 IST | Anjali Dahiya
2 साल पहले रिमी सेन के साथ हुआ था 4 करोड़ का घोटाला  जांच में जुटी cid टीम

रिमी सेन संग हुई करोड़ों की ठगी 

अभिनेत्री  रिमी सेन की तीन-चार साल पहले आरोपी शख्स से जिम में मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे आरोपी एक्ट्रेस का दोस्त बन गया। वह जिम के बाद एक्ट्रेस के घर भी आने लगा। जब दोस्ती गहरी हो गई तब आरोपी ने एक इन्वेस्टमेंट प्लान का लालच दिया। उसने कहा कि अगर एक्ट्रेस उसके बिजनेस में इन्वेस्ट करती है तो वो उन्हें उनके पैसे 30-40% ब्याज के साथ लौटाएगा, जिसपर रिमी सेन मान गई। वहीं फरवरी 2019 से लेकर नवंबर 2020 तक उसने एक्ट्रेस से 4.14 करोड़ रुपये लिए। हालांकि, जब एक्ट्रेस ने उससे पैसे वापस मांगना शुरू किया तब उसने एक्ट्रेस के कॉल्स उठाना बंद कर दिया।

 

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी स्टार के साथ फ्रॉड होने की खबरें सामने आती रहती हैं। अब लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर रही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एक फ्रॉड केस की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। हम बात कर रहे हैं रिमी सेन की उनके साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। इस बार फ्रॉड के जाल में रिमी सेन फंसी हैं। एक्ट्रेस एक ऐसा जाना माना नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। खबर है कि रिमी सेन के साथ उनके किसी दोस्त ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है।

  • फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी स्टार के साथ फ्रॉड होने की खबरें सामने आती रहती हैं
  • इस बार फ्रॉड के जाल में रिमी सेन फंसी
  • खबर है कि रिमी सेन के साथ उनके किसी दोस्त ने करोड़ों की धोखाधड़ी की

बॉलीवुड एक्ट्रेस संग हुआ फ्रॉड

रिमी सेन ने अपने दोस्त रौनक जतिन व्यास के खिलाफ 2022 में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज कराए गए केस के बारे में बात की। उन्होंने उस समय पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन अब वह इस मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट ले गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केस को आगे बढ़ने में दो साल क्यों लग गए। इस मामले में नई अपडेट सामने आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

View this post on Instagram

 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

जांच में लगी है CID

रिमी सेन ने अपने स्तर पर जांच करवाई तो उन्हें पाता चला कि उसने जिस बिजनेस के लिए पैसे लिए थे वो बिजनेस शुरू ही नहीं किया था। एक्ट्रेस को ये भी पता चला कि वह व्यक्ति एक बहुत बड़ा ठग है। ऐसे में एक्ट्रेस ने FIR दर्ज करवाई। अब CID की यूनिट 9 इस मामले की जांच करेगी। अभिनेत्री रिमी सेन ने करीब डेढ़ साल पहले FIR दर्ज कराया था। बता दें कि अभिनेत्री रिमी सेन ने 'बागबान' (2003), 'धूम' (2004), 'गरम मसाला' (2005), 'क्योंकि' (2005), 'फिर हेराफेरी' (2006) और 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' (2006) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×