Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुदकी में संदिग्ध हालात में 2 नौजवानों की मौत

NULL

03:19 PM May 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-तलवंडी : बीती रात तलवंडी के नजदीक मुदकी के बागा-पुराना रोड़ पर नौजवानों की संदिगध हालात में मौत होने का दुखदायी समाचार मिला है। जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय अर्षदीप सिंह, पुत्र बावा सिंह गांव सुलहानी और 18 वर्षीय बूटा सिंह, पुत्र देव सिंह निवासी कब्रवच्छा रोड़ मुदकी में गांव निगाहे से वापिस आ रहे थे कि संदिगध अवस्था में दोनों की मौत हो गई। मृतकों के वारिसों ने पुलिस प्रशासन से उनकी मौत के कारणों की जांच-पड़ताल करने की मांग की है।

जबकि मिली जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने कारण दोनों नौजवान लडक़ो की एक्सीडेंट में मौत हुई है जिनके परिवार में शौक का सन्नाटा व्याप्त है।

इलाका एसएचओ रंजीत सिंह ने बताया कि बीती रात दोनों नौजवान मोटरसाइकिल पर सवार थे कि अचानक मुदकी से लोहाव रोड़ पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिस कारण बूटा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्षदीप सिंह को इलाज के दौरान फरीदकोट लाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए अमृतसर के लिए रेफर किया गया लेकिन जख्मों की पीड़ा को ना सहते हुए अर्षदीप ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के उपरांत पूरे इलाके में शोक की लहर है और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सारे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मृतकों की लाशों का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम करने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ ।

Advertisement
Advertisement
Next Article