टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पटियाला में बस की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, नाभा में यात्रियों से भरा टैम्पू पलटा, 25 लोग घायल

स्थानीय देवीगढ़ रोड़ पर पी.आर.टी.सी बस की चपेट में आने के कारण मोटर साइकिल सवार 2 नौजवानों की सडक़ पर ही मौत होने की खबर मिली है।

01:57 PM Jun 02, 2019 IST | Shera Rajput

स्थानीय देवीगढ़ रोड़ पर पी.आर.टी.सी बस की चपेट में आने के कारण मोटर साइकिल सवार 2 नौजवानों की सडक़ पर ही मौत होने की खबर मिली है।

लुधियाना-पटियाला : स्थानीय देवीगढ़ रोड़ पर पी.आर.टी.सी बस की चपेट में आने के कारण मोटर साइकिल सवार 2 नौजवानों की सडक़ पर ही मौत होने की खबर मिली है। इस संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतकों की लाशों को कब्जे में लेकर राजिंद्रा अस्पताल के मृतक घर में संभालकर जांच शुरू कर दी है। जबकि दूसरी तरफ नाभा हलके में श्रद्धालुओं से भरा टैम्पू पलटने से कई महिलाएं और बच्चे जख्मी हुए है।
पटियाला में हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में से पहला हादसा देवीगढ़ रोड स्थित गांव सुनयारहेड़ी के निकट हुआ है। पटियाला से पेहवा जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसेे मेें बाइक सवार गुरप्रीत सिंह (26) निवासी गांव सवाई सिंह वाला पटियाला व शमशेर सिंह (20) निवासी गांव धानिया पटियाला की मौत हो गई। हादसा सुबह 10 बजे के बाद का बताया जा रहा है। 
उक्त दोनों मृतक आपस में दोस्त हैं और एसी रिपेयर का काम करते थे। दोनों शनिवार सुबह काम के लिए पटियाला की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान दोनों रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि किसी ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार सामने से आ रही बस से टकरा गए।
वहीं, पटियाला के हलका नाभा में स्थित भादसो रोड़ पर आज श्रद्धालुओं से भरे एक टैम्पू को केंटर ने भारी टक्कर मारी और टैम्पू के पलटने से 16 के करीब लोग जख्मी हुए है। जख्मियों में 11 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल है। जबकि उक्त टैम्पू में 35 से 40 के करीब श्रद्धालु सवार थे और यह सभी नाभा के पास गांव माझी से पटियाला-सरहंद रोड़ पर स्थित आनंदपुर केशु गांव में बने एक डेरे में जा रहे थे। 
जानकारी के मुताबिक गांव केदुपुर के ही निकट हुए इस हादसे में अचानक एक टेंपो पलट गया। हादसे के बाद केंटर चालक फरार हो गया। उक्त सभी व्यक्ति संगरूर के गांव माझी से पटियाला सरहिंद रोड स्थित गांव आनंदपुर केशो में गुरुद्वारा में माथा टेकने जा रहे थे। इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article