रविशंकर ने ममता पर साधा निशाना, बोले- बंगाल CM ने आजतक प्रधानमंत्री की कितनी बैठकों में भाग लिया
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आज तक ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की ओर से आहूत कितनी बैठकों में भाग लिया है? 17 मार्च को प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी वहां ममता नहीं थी।
07:37 PM May 20, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की इस लड़ाई में प्रधानमंत्री रोज मेहनत कर रहे हैं, कभी देश के लोगों से चर्चा करके, कभी अधिकारियों से, डॉक्टरों, मुख्यमंत्रियों, उद्योगपति से चर्चा करते हैं। तब ममता बनर्जी की ओर से इस प्रकार का आचरण बहुत पीड़ादायक है। हमें राजनीति से ऊपर उठकर एक स्वर में जनता की चिंता करनी चाहिए।
Advertisement
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि अगर भारत के प्रधानमंत्री भारत के सभी जिला अधिकारियों से उनके जिले में जो अच्छे काम किए हैं उनकी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो उसे ममता जी को क्या परेशानी है? कौन से जिले में शासन किस राजनीतिक रंग का है इससे मोदी जी को मतलब नहीं है।
Advertisement
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज तक ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की ओर से आहूत कितनी बैठकों में भाग लिया है? 17 मार्च को प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी वहां ममता नहीं थी। इसके अलावा चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो, लैंड बिल हो, नीति आयोग की गवर्निंग बॉडी की बैठक हो किसी में भी भाग नहीं लिया है।
Advertisement
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के जिले के जिलाधिकारी को बोलने नहीं दिया और कहा कि डीएम क्या जानते हैं, मैं उनसे अधिक जानती हूं। यह एक मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री की बुलाई गई मीटिंग में ऐसा अशोभनीय आचरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

Join Channel