For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कानपुर में इस SBI लॉकर में हुई चोरी, 20 तोला सोना हुआ गायब

02:47 AM Apr 11, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
कानपुर में इस sbi लॉकर में हुई चोरी  20 तोला सोना हुआ गायब

उत्तर प्रदेश से एक चौंका देनेवाली घटना सामने आई है। कानपुर के रूरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ ऑफ इंडिया के लॉकर से करीब 14 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि ये लॉकर 35 साल पुराना है।

दरसल पीड़िता माया देवी के मुताबिक, साल 2018 में उन्होंने अपने पति के साथ रूरा की एसबीआई बैंक में 4-5 सोने की ज्वैलरी रखी थी, जिसकी कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपए थी। सबसे महंगी ज्वैलरी में 20 तोले की सोने की कमर पेटी थी, जिसको उन्होंने डिब्बे में रखकर लॉकर में रख दिया था। इसका डिब्बा अभी भी लॉकर में रखा हुआ है, जबकि कमर पेटी गायब हो गई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता माया देवी ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगते हुए कहा कि जब वो बैंक लाकर का एग्रिमेंट रिन्यूअल कराने गयी तब उसे पता चला कि उसके बैंक के लॉकर में रखी ज्वैलरी में से उसकी 20 तोले सोने की ज्वैलरी गायब है। जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

कौन है पीड़िता -
पीड़िता रूरा के कारी कलवारी गांव की रहने वाली 60 वर्षीय बुर्जुग माया देवी है,जिसका रूरा एसबीआई बैंक में कई साल पुराना लॉकर है। इस लॉकर को 35 साल पहले उनके ससुर मन्नी सिंह गौर संचालित करते थे.और अब वो संचालित कर रही है।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×