Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली 20 साल की अवनीत कौर ने अपनी बोल्डनेस से चढ़ाया इंटरनेट का पारा

टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा अवनीत कौर सिर्फ 20 साल की है , लेकिन इसके बावजूद अवनीत का हॉट और बोल्ड अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है । हाल ही में अवनीत का एक वीडियो सामने आया है , जिसमें अवनीत काफी हॉट नजर आ रही है ।

12:54 PM Jul 23, 2022 IST | Desk Team

टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा अवनीत कौर सिर्फ 20 साल की है , लेकिन इसके बावजूद अवनीत का हॉट और बोल्ड अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है । हाल ही में अवनीत का एक वीडियो सामने आया है , जिसमें अवनीत काफी हॉट नजर आ रही है ।

टीवी की दुनिया का जाना
माना चेहरा अवनीत कौर किसी पहचान की मौहताज नहीं है। बहुत छोटी उम्र से ही
अवनीत ने इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था और कड़ी मेहनत से अपने लिए
ऐसा मुकाम बनाया। आज अवनीत के चाहने वालों की कमी नहीं है और खासकर यंग ऑडियंस में
अवनीत की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है ।
अवनीत ने एक्टिंग
के जरिए जितना लोगों का प्यार पाया है, उससे भी ज्यादा उनके एक से बढ़कर लुक लोगों
को दिवाना बनाते रहते है।

Advertisement

अवनीत कौर ने बतौर
चाइल्ड आर्टिस्ट इस इंडस्ट्री में अपने काम की शुरूआत की थी। आज के समय में अवनीत
को देखकर बिलकुल नहीं लगता कि यह वहीं अवनीत है जो बचपन में इतनी मासूम दिखती थी ।
अवनीत ने इस इंडस्ट्री में काफी काम किया और अपने करियर को एक ऐसे मकाम पर
पहुंचाया कि देखते ही देखते अवनीत एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। अवनीत के
सोशल मीडिया पर उनकी कई सारे फॉलोअर्स है । अवनीत सिर्फ 20 साल की है , लेकिन इसके
बावजूद अवनीत का हॉट और बोल्ड अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है । हाल ही में अवनीत
का एक वीडियो सामने आया है , जिसमें अवनीत काफी हॉट नजर आ रही है ।

अवनीत कौर सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और समय समय पर अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए ही
इंटरएक्ट करती रहती है। अवनीत ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट
किया है। इस वीडियो में अवनीत ने ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप और ब्लू कलर
की हाई वेस्ट डेनिम जीन्स कैरी की हुई है। इसके साथ ही कार के अंदर बैठकर अवनीत एक
से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही है।

 


अवनीत का हर एक लुक
पर उनके फैंस उनकी तारीफें करने से नहीं थकते है। अवनीत का लुक , स्टाइल और
ड्रेसिंग सेंस इतना जबरजस्त होता है कि उनके फैंस उन्हें समय समय पर कॉपी करने की
कोशिश भी करते है। अवनीत के हर एक अंदाज का लोग बेस्रबी से
इंतजार करते है और अवनीत भी अपने फैंस को निराश होने का मौका नहीं देती है। अवनीत
के इस लेटेस्ट वीडेयो ने तो फैंस को पूरी तरह से उनकी अदाऔं पर फिदा होन पर मजबूर
कर दिया है ।


अवनीत के वर्क
फ्रंट की बात करें तो, जल्द ही इस यंग स्टार को आप कंगना रनौत के प्रोडक्शन में
बनी फिल्म
टीकू वेड्स शेरूमें देखेंगे। इस फिल्म में अवनीत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल में नजर ने
वाली है। इतनी सी उम्र में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे अनुभवी और बड़े कलाकार के साथ
काम करने का अवनीत को मौका मिल रहा है जो उनके लिए एक बड़ी खुशी की बात है ।

Advertisement
Next Article