मुंबई में युवक को चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, देखें रूह कंपाने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक का चलती ट्रेन के बाहर लटकने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक चलती ट्रेन में एक खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है।
09:59 AM Dec 31, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक का चलती ट्रेन के बाहर लटकने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक चलती ट्रेन में एक खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है। चलती ट्रेन के बाहर लटक कर दिलशान नाम का एक युवक खतरनाक स्टंट कर रहा था लेकिन बाद में वही उसे महंगा पड़ गया।
Advertisement
दिलशान 26 दिसंबर को मुंबई की लोकल ट्रेन के बाहर लटककर स्टंट कर रहा था तभी खंभे से टकराकर उसकी मौत हो गई। खबरों के अनुसार, मुंबई अपने रिश्तेदार के लिए युवक कपड़े खरीदने के लिए आया था। कल्याण से मुंबई सीएएसटी की तरफ जानेवाली लोकल ट्रेन में युवक खरीददारी करके बैठा और वह बाहर लटककर ट्रेन के खुलने के बाद खतरनाक स्टंट करने लगा उसी दौरान पटरी के साथ लगे खंभे से टकरा कर युवक की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर यह रूह कापने का वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकांउट पर इस घटना का पूरा वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों के लिए एक चेतावनी जारी की है और लिखा है कि ट्रेन में स्टंट ना करें ये गैरकानूनी है एवं जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है। मुंबई में दिलशान नाम का युवक ने 26 दिसंबर को अपनी जान ट्रेन के बाहर लटक कर स्टंट करते हुए गंवा दी।
अपनी सुरक्षा काे नजरअंदाज करके ट्रेन के बाहर लटकना, चलती ट्रेन में चढ़ना, हादसे को बुलाना होता है। मुंबई के लोकल ट्रेन में चेतावनी देने के बाद भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती है। कई बच्चों ने स्टंट के चक्कर में अभी तक अपनी जान गंवा बैठे हैं।
Advertisement