Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पैसाबाजार डॉटकॉम में 200 करोड़ रुपये का निवेश

NULL

04:33 PM Jan 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

ऋण एवं कार्ड मार्केटप्लेस पैसाबाजार डॉटकॉम की मूल प्रवर्तक कंपनी ईटेकऐस्स मार्केटिंग एंड कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी में 200 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश किया है। पैसाबाजार डॉटकॉम ने यहां जारी बयान में कहा कि ईटेकऐस्स मार्केटिंग एंड कंसलटिंग ने हाल ही में पुराने निवेशकों और नये निवेशकों से 500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी थी।

इसके सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन कुकरेजा ने कहा कि मार्च 2018 तक इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिये छह हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। अभी असुरक्षित ऋण बाजार में उनकी कंपनी की हिस्सेदारी दो फीसदी हे जिसे अगले चार वर्ष में बढ़कर 10 फीसदी करने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि अभी बचत और म्युचुअल फंडों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और नयी पूंजी से कंपनी नये उत्पाद और ब्रांड पर निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि अभी देश के 750 शहरों में उनकी कंपनी की सेवायें उपलब्ध है। इस कंपनी को फरवरी 2014 में गठन किया गया था और पिछले वर्ष जनवरी से यह देश का अव्वल ऋण एवं कार्ड मार्केटप्लेस बना हुआ है। पैसाबाजार डॉटकॉम के जरिये हर वर्ष 4500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण किये जा रहे और 2.5 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं। पिछले वर्ष कंपनी ने एक लाख बचत खाते खाले और म्युचुअल फंड के तहत एक हजार करोड़ रुपये का संपदा प्रबंधन का लक्ष्य हासिल किया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article