Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में होगी 200 मनोवैज्ञानिकों की भर्ती, अस्पतालों में बढ़ेगी व्यवस्था: हरपाल सिंह चीमा

नशा विरोधी अभियान नशे के विरुद्ध युद्ध की बैठक हुई

08:50 AM Jun 10, 2025 IST | IANS

नशा विरोधी अभियान नशे के विरुद्ध युद्ध की बैठक हुई

नशा विरोधी अभियान ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ की बैठक हुई है, जिसमें मनोवैज्ञानिकों की भर्ती और अस्पतालों में अतिरिक्त बेड लगाने का लिया गया है। मनोवैज्ञानिकों और परामर्शदाताओं के लिए 1500 रुपये प्रति घंटे (अधिकतम दो घंटे) की दर से भुगतान का पैनल भी बनाया गया है। पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “पिछले 11 सालों में देश की अर्थव्यवस्था डगमगा और लड़खड़ा गई है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ड्रग्स पर सब कमेटी की बैठक की। इस दौरान बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। उन्‍होंने बताया कि नशा विरोधी अभियान ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ की बैठक हुई है, जिसमें मनोवैज्ञानिकों की भर्ती और अस्पतालों में अतिरिक्त बेड लगाने का लिया गया है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमने 200 मनोवैज्ञानिकों की भर्ती करने और सरकारी व निजी अस्पतालों में 1,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, मनोवैज्ञानिकों और परामर्शदाताओं के लिए 1500 रुपये प्रति घंटे (अधिकतम दो घंटे) की दर से भुगतान का पैनल भी बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि इससे नशा पीड़ितों को बेहतर उपचार मिल सके। चीमा ने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है।

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर चीमा ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी (आप) का उम्मीदवार अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा, “राजनीतिक बयान तो आते रहेंगे, लेकिन जनता आप के काम पर भरोसा करती है। चुनाव के परिणाम आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में आएंगे और आप प्रत्याशी संजीव अरोड़ा की जीत तय होगी।” उन्होंने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप की जीत का हवाला देते हुए कहा कि जनता ने ‘काम की राजनीति’ को चुना है।

पंजाब में तीन भगोड़े गिरफ्तार, हथियार और ड्रग्स बरामद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार के 11 साल पूरे हो गए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “पिछले 11 सालों में देश की अर्थव्यवस्था डगमगा और लड़खड़ा गई है। इस दौरान कोई इंडस्ट्री नहीं आई है बल्कि देश पिछड़ गया है। यह बात पूरा देश जानता है और पीएम मोदी के कार्यकाल में देश का विकास नहीं हुआ, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी नुकसान हुआ है।”

Advertisement
Advertisement
Next Article