W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

2024 Top 5 Bollywood Songs: 2024 के वो 5 जबरदस्त गाने... जिन्होंने पूरी दुनिया में मचाया गदर

06:53 AM Dec 18, 2024 IST | Anjali Dahiya
2024 top 5 bollywood songs  2024 के वो 5 जबरदस्त गाने    जिन्होंने पूरी दुनिया में मचाया गदर

आज हम आपको इसी साल यानी 2024 में रिलीज हुए कुछ जबरदस्त गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रातों-रात पूरी दुनिया में सुपर डुपर हिट हो गए

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल सॉन्ग 2024 में खूब पॉपुलर हुआ, ये गाना लोगों के बीच एक बड़ा हिट साबित हुआ

अभी तक भी ये गाना लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल होगा, इस गाने को राघव, तनिष्क बागची और असीस कौर ने गाया था

इस गाने के वीडियो अब तक 42 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, गाने के म्यूजिक से लेकर गाने के बोल तक ने लोगों को खूब दिल जीता

इसी साल रिलीज हुई विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का गाना ‘तौबा तौबा’ ने म्यूजिक और लिरिक्स के साथ-साथ विक्की के डांस मूव्स की वजह से भी लोगों के बीच छाया रहा

अब कोई भी पार्टी या फंक्शन इस गाने के बिना अधूरा ही है. इस गाने को करण औजला ने कंपोज करने के साथ-साथ गाया भी है. गाने के वीडियो पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस साल की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का ये गाना ‘आई नई’ का नाम भी इस साल के बेस्ट गानों की लिस्ट में शामिल है

जिनमें श्रद्धा और राजकुमार की शानदार केमिस्ट्री और डांस ने हर किसी का दिल जीता. इस गाने के म्यूजिक और लिरिक्स दोनों ही मजेदार है

इस गाने को पवन सिंह, सिमरन चौधरी, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने मिलकर गया है, गाने के वीडियो पर 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आज की रात’ इस साल का टॉप हिट सॉन्ग्स में से एक हैं

इस गाने में तमन्ना भाटिया ने अपने शानदार डांस से लोगों को खूब दिल जीता, इस गाने को मधुबंती बागची, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने अपनी शानदार आवाज से सजाया है

गाने के वीडियो पर अब तक 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, ये गाने हर किसी की प्ले लिस्ट में शामिल होगा

आखिर में बात करते हैं हाल ही में रिलीज हुए सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान के गाने ‘आंख’ की, ये गाना अभी 11 दिन पहले ही रिलीज हुआ है और आते लोगों के जुबान पर चढ़ गया है

गाने में सान्या और सुनिधि के डांस मूव्स ने हर किसी का ध्यान खींचा, इस गाने को खुद प्राथमिक कलाकार: सुनिधि चौहान, रुशा और ब्लिजा ने गया है. गाने के वीडियो पर अब तक 10 मिलियन व्यूज आ चुके हैं

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×