22 Carat Gold Necklace Designs 2025: शादी पर बेटी को देना है 22 Carat Gold Necklace तो यहां से सेव करें फोटो, देखें ट्रेंडी और मॉर्डन डिजाइन्स
22 Carat Gold Necklace Designs 2025: अगर आपकी शादी होने वाली है और आपके पेरेंट्स आपके लिए सोने का हार खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां से मदद मिलने वाली है। यहां गोल्ड नेकलेस के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स मौजूद हैं, जो आपके गले की शोभा बढ़ाएंगे और आपके रूप में चार चांद भी लगाएंगे। इन्हें पहनकर आप अपनी शादी वाले दिन एकदम रानी लगेंगी। आज कल गोल्ड नेकलेस में 24 Carat से ज्यादा 22 Carat गोल्ड चलन में है। चलिए आपको भी दिखाते है गोल्ड नेकलेस के ट्रेंडी और मॉर्डन डिजाइन्स।
22 Carat Gold Necklace Designs 2025
1. Choker Gold Necklace Designs

अगर आपको चोकर वाले नेकलेस पसंद हैं तो आप इस तरह के डिजाइन को देख सकते हैं। ये डिजाइन साड़ी पर तो और भी ज्यादा जचते हैं। इस तरह के नेकलेस के सेट काफी हैवी आते हैं लेकिन ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट हैं। ज्यादातर लड़कियां इसे अपने रिसेप्शन पर पहनती हैं।
2. Jalidar Gold Necklace Designs

जालीदार डिजाइन वाले गोल्ड नेकलेस की मार्केट में खूब डिमांड है। इस तरह के नेकलेस सुंदर और स्टाइलिश लगते हैं। ये डिजाइन दुल्हन के गले में तो और भी प्यारे लगते हैं और देखने वाले भी तारीफ करते नहीं थकते हैं।
3. Floral Gold Necklace Designs

इस तरह के ट्रेडिशनल फ्लोरल नेकलेस डिजाइन 22 कैरट गोल्ड में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे। ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ही बेहद क्लासी टच भी देता है। फूलों पर बेस्ड इस तरह के डिजाइंस हर तरह के आउटफिट्स के साथ मेल खाते हैं। इसे आप साड़ी सलवार सूट या फिर गाउन के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
4. Temple Gold Necklace Designs

यदि ज्यादा हैवी टेंपल ज्वेलरी बनवाने की चाह नहीं है तो इस तरह का लक्ष्मी हार तैयार कराएं। ऐसा लक्ष्मी हार देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसे बनारसी साड़ी के साथ पहनकर आप अपनी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं। बनारसी के साथ-साथ नॉर्मल सााड़ी भी इस खूबसूरत से हार के साथ कमाल की लगेगी।
5. Simple Gold Necklace Designs

पत्तियों वाले पैटर्न के नेकलेस भी हर दौर में ट्रेंड में रहा है। इस समय में भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड में चल रहा है। ये डिजाइन काफी यूनिक है और ये कम दाम में भी बनाई जा सकती है।

Join Channel