W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

22 Carat Gold Necklace Designs 2025: शादी पर बेटी को देना है 22 Carat Gold Necklace तो यहां से सेव करें फोटो, देखें ट्रेंडी और मॉर्डन डिजाइन्स

01:02 PM Nov 03, 2025 IST | Anjali Dahiya
22 carat gold necklace designs 2025  शादी पर बेटी को देना है 22 carat gold necklace तो यहां से सेव करें फोटो  देखें ट्रेंडी और मॉर्डन डिजाइन्स
22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)
Advertisement

22 Carat Gold Necklace Designs 2025: अगर आपकी शादी होने वाली है और आपके पेरेंट्स आपके लिए सोने का हार खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां से मदद मिलने वाली है। यहां गोल्ड नेकलेस के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स मौजूद हैं, जो आपके गले की शोभा बढ़ाएंगे और आपके रूप में चार चांद भी लगाएंगे। इन्हें पहनकर आप अपनी शादी वाले दिन एकदम रानी लगेंगी। आज कल गोल्ड नेकलेस में 24 Carat से ज्यादा 22 Carat गोल्ड चलन में है। चलिए आपको भी दिखाते है गोल्ड नेकलेस के ट्रेंडी और मॉर्डन डिजाइन्स।

22 Carat Gold Necklace Designs 2025

1. Choker Gold Necklace Designs

22 Carat Gold Necklace Designs 2025
22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)

अगर आपको चोकर वाले नेकलेस पसंद हैं तो आप इस तरह के डिजाइन को देख सकते हैं। ये डिजाइन साड़ी पर तो और भी ज्यादा जचते हैं। इस तरह के नेकलेस के सेट काफी हैवी आते हैं लेकिन ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट हैं। ज्यादातर लड़कियां इसे अपने रिसेप्शन पर पहनती हैं।

2. Jalidar Gold Necklace Designs

22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)
22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)

जालीदार डिजाइन वाले गोल्ड नेकलेस की मार्केट में खूब डिमांड है। इस तरह के नेकलेस सुंदर और स्टाइलिश लगते हैं। ये डिजाइन दुल्हन के गले में तो और भी प्यारे लगते हैं और देखने वाले भी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

3. Floral Gold Necklace Designs

22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)
22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)

इस तरह के ट्रेडिशनल फ्लोरल नेकलेस डिजाइन 22 कैरट गोल्ड में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे। ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ही बेहद क्लासी टच भी देता है। फूलों पर बेस्ड इस तरह के डिजाइंस हर तरह के आउटफिट्स के साथ मेल खाते हैं। इसे आप साड़ी सलवार सूट या फिर गाउन के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

4. Temple Gold Necklace Designs

22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)
22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)

यदि ज्यादा हैवी टेंपल ज्वेलरी बनवाने की चाह नहीं है तो इस तरह का लक्ष्मी हार तैयार कराएं। ऐसा लक्ष्मी हार देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसे बनारसी साड़ी के साथ पहनकर आप अपनी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं। बनारसी के साथ-साथ नॉर्मल सााड़ी भी इस खूबसूरत से हार के साथ कमाल की लगेगी।

5. Simple Gold Necklace Designs

22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)
22 Carat Gold Necklace Designs 2025( Source: Social Media)

पत्तियों वाले पैटर्न के नेकलेस भी हर दौर में ट्रेंड में रहा है। इस समय में भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड में चल रहा है। ये डिजाइन काफी यूनिक है और ये कम दाम में भी बनाई जा सकती है।

Also Read: Top 5 Gold Jewellery Design: 2025 के ये लेटेस्ट ईयररिंग्स बने हैं महिलाओं की पहली पसंद, डिज़ाइन देखकर आप भी चाहेंगे बनवाना!

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×