Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पर्थ में ट्रक हादसे में भारतीय छात्र की दर्दनाक मौत, पंजाब का रहने वाला था अर्शप्रीत सिंह

टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, मौके पर ही मौत

10:25 AM Jun 22, 2025 IST | Priya Pathania

टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, मौके पर ही मौत

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय भारतीय छात्र अर्शप्रीत सिंह खाहरा की मौत हो गई। हादसा पर्थ के उत्तर-पूर्वी इलाके वूरूलू (Wooroloo) में ग्रेट ईस्टर्न हाईवे पर स्थित ओल्ड नॉर्थम रोड के चौराहे के पास हुआ।

अर्शप्रीत एक अंतरराष्ट्रीय छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ ट्रक चालक के रूप में भी काम कर रहा था। स्थानीय मीडिया 7 न्यूज ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब 8:15 बजे अर्शप्रीत एक सफेद वॉल्वो ट्रक चला रहा था, जब उसका ट्रक अचानक सड़क से नीचे उतर गया, बैरियर तोड़ते हुए एक किनारे से टकराया और पलट गया।

टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, मौके पर ही मौत

हादसे के कारण ट्रक में भीषण आग लग गई, और अर्शप्रीत ट्रक के भीतर ही फंस गया। आग इतनी तेज थी कि दमकल और एम्बुलेंस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रक जलकर खाक हो चुका था। मेडिकल स्टाफ ने अर्शप्रीत को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक दो हिस्सों में बंट गया था और घटनास्थल पर पूरी तरह जला हुआ पाया गया। दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और जांच जारी है। पुलिस ने ट्रक के ब्लैक बॉक्स और कैमरा फुटेज को जांच में शामिल किया है।

पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था अर्शप्रीत

अर्शप्रीत सिंह खाहरा पंजाब के तरनतारन जिले से था और पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। उसकी असामयिक मौत की खबर सुनकर उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने भारत सरकार और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से अर्शप्रीत का शव जल्द भारत भेजने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article