For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड के स्कूल में मिड डे मील से 24 बच्चे बीमार, जांच जारी

झारखंड के स्कूल में मिड डे मील से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्थिति नियंत्रण में

06:23 AM May 16, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

झारखंड के स्कूल में मिड डे मील से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्थिति नियंत्रण में

झारखंड के स्कूल में मिड डे मील से 24 बच्चे बीमार  जांच जारी

झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में गुरुवार को मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चे बीमार हो गए। इलाज के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील परोसे जाने के बाद स्कूल में छुट्टी हो गई। घर लौटते ही कई बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और वे उल्टियां करने लगे। इसकी जानकारी होते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाया और बच्चों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। बीमार बच्चों में डॉली कुमारी, कुंदन कुमार, निरंजन कुमार, करिश्मा कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनम कुमारी, बबीता कुमारी, छोटी कुमारी, साधना भारती और आरती कुमारी के अलावा अन्य शामिल हैं।

अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी

सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रभात रंजन ने बताया कि इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति बेहतर है। उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। बच्चों की स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया जाएगा। बच्चों ने बताया कि उन्हें दाल, चावल और आलू-पटल की सब्जी परोसी गई थी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, खाने में छिपकली मरी पाई गई थी। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को परोसे गए भोजन की जांच की और इसका सैंपल भी लिया है, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

मोहनपुर गांव में मिड डे मील से 40 बच्चे बीमार

मिड डे मील में गड़बड़ी की यह कोई पहली घटना नहीं है। मार्च महीने में पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नयागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए थे। जगन्नाथपुर सीएचसी में इलाज के दौरान एक छह वर्षीय बच्ची आयुषी गोप की मृत्यु हो गई थी। पिछले साल सितंबर महीने में दुमका जिले के मसलिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव स्थित स्कूल में 40 बच्चे मिड डे मील खाने के बाद बीमार हो गए थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×