Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आॅनलाइन भर्तियों में 24 फीसदी की वृद्धि

NULL

10:36 AM Dec 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: ऑनलाइन भर्तियों में नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा वृद्धि घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में (72 फीसदी) रही। एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। मोंस्टर इंप्लाईमेंट सूचकांक के मुताबिक, नवंबर में बैंकिंग, फाइनेंसियल सेवाओं, बीमा सेवाओं में भर्तियों में 56 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि अक्टूबर में 34 फीसदी थी।

मोंस्टर डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक (एशिया प्रशांत और मध्य-पूर्व) संजय मोदी ने कहा, दिलचस्प है कि मझोले शहर ऑनलाइन भर्तियों में महानगरों को पीछे छोड़ रहे हैं। लेकिन, नवंबर में महानगरों में अधिक तेजी देखी गई और कोलकाता में 51 फीसदी, मुबंई में 23 फीसदी व चेन्नई में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा, आईटी क्षेत्र में उल्लेखनीय तेजी दर्ज की गई, जहां भतिर्यो में सकारात्मक वृद्धि रही और दीर्घकालिक परिपेक्ष्य में आशावादी परिदृश्य देखा गया।

इस रिपोर्ट में शहरों के अनुसार कोलकाता में ऑनलाइन भर्तियों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई, जो 51 फीसदी रही। उसके बाद बड़ौदा में 46 फीसदी रही। रिपोर्ट में कहा गया, ऑनलाइन भर्तियों में मुंबई में 23 फीसदी, बेंगलुरू में 16 फीसदी, चेन्नई में 13 फीसदी और दिल्ली-एनसीआर में 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article