Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'अब इस दुनिया में नहीं हूं’… 24 वर्षीय लड़की ने मरने से पहले लोगों को दी जिंदगी की बड़ी सीख

‘अब इस दुनिया में नहीं हूं’… 24 वर्षीय लड़की ने मरने से पहले लोगों को दी जिंदगी की बड़ी सीख

09:35 AM Nov 06, 2024 IST | Ritika Jangid

‘अब इस दुनिया में नहीं हूं’… 24 वर्षीय लड़की ने मरने से पहले लोगों को दी जिंदगी की बड़ी सीख

TikTok Star Bella Bradford Cancer: सेहत है तो सब कुछ है, लेकिन हम अपनी हेल्थ को हम बीमार न पड़ने तक हल्के में लेते रहते हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान न रखने के कारण कई लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी शिकार हो जाते हैं। कई बार वह इससे जंग जीत जाते हैं तो कुछ लोग हार जाते हैं। ऐसे में कैंसर से जूझ रही एक लड़की ने वीडियो बनाकर लोगों को जिंदगी की बड़ी सीख दी है।

Advertisement

मरने से पहले लड़की ने बनाया वीडियो

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की रहने वाले 24 वर्षीय बेला ब्रैडफोर्ड एक टिकटॉक स्टार हैं। वह रैबडोमायोसारकोमा (Rhabdomyosarcoma) नामक जबड़े के कैंसर से जूझ रही थीं। उन्होंने कैंसर से मरने से कुछ हफ्ते पहले अपना आखिरी वीडियो ‘गेट रेडी विद मी’ रिकॉर्ड किया था। लेकिन 15 अक्टूबर को बेला का निधन हो गया। जिसके बाद बेला के घरवालों ने उसका वीडियो फैंस के लिए पोस्ट किया था।

विदाई का बनाया विडियो

बेला ब्रैडफोर्ड ने अपनी 11 मिनट की विदाई क्लिप में फॉलोवर्स से खुलकर बात कर कहा, ‘मुझे टर्मिनल कैंसर है और दुर्भाग्य से मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं। मेरी मौत हो चुकी है’। बेला ने लोगों से प्रत्येक दिन संजोने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा, ‘मैं आप सभी के लिए एक सुंदर जीवन की कामना करती हूं। हर दिन को खुलकर जिएं। बूढ़ा होना बड़े सौभाग्य की बात है’।

अपने आखिरी वीडियो उन्होंने कहा है कि ‘हम हर रोज जीते हैं और सिर्फ एक दिन मरते हैं…’ ये एक गहरी सीख देती है कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय करें। हर दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करें। ये बातें हमें याद दिलाती है कि जीवन अनमोल है और हमें इसे खुशियों के साथ बिताना चाहिए।

6 महीने पहले दी थी ट्रीटमेंट की जानकारी

TikTok Star Bella Bradford Cancer: बेला भले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उन्होंने बहुत हिम्मत और साहस के साथ कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना किया। वहीं, अपनी आखिरी सांस तक उन्होंने अपने प्रियजनों और फैंस को संदेश देने का साहस दिखाया।

मालूम हो कि बेला ने अपनी मौत से छह महीने पहले फैंस को अपने कैंसर ट्रीटमेंट की जानकारी दी थी। उन्होंनने बताया की एक साल उनका ट्रीटमेंट चला, जिसमें कीमोथेरैपी, रेडियोथेरैपी के अलावा कई सर्जरी हुई, जिससे उनका जबड़ा फिर से बनाया जा सके। बता दें कि बेला अपने फैशन और पॉजिटिव आउटलुक के लिए जानी जाती थीं।

Advertisement
Next Article