Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

25 Crore theft delhi: दिल्ली में सोने की दुकान में 25 करोड़ की चोरी करने वाले लोकेश की पूरी कहानी

10:42 AM Oct 01, 2023 IST | Anuj Kumar Yadav

दिल्ली में इन दिनो ज्लैलरी की दुकानों पर खुब चोरियां हो रही है। जिसमें अब तक की सबसे बड़ी चोरी दिल्‍ली के भोगल इलाके से हुई। चोरी कुछ इस अंदाज में की गई की मैं उसके बारे में बताउंगा तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
25 करोड़ की चोरी को एक ही शख्स ने दिया अंजाम
दरअसल जो 25 करोड़ की चोरी हुई है उसकी प्लैनिंग सिर्फ एक ही चोर ने की । वो कई दिनों से उस दुकान की रेकी करता रहा। और फिर एक दिन उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
कैसे की थी चोरी
उसकी इस चोरी की वारदात के बारे में बात करे तो चोरी को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी लोकेश श्रीवास अकेले ही बस से दिल्ली पहुंचा था उसने रविवार की रात 24 सितंबर को बगल की बिल्डिंग से ज्‍वैलरी शोरूम के अंदर 11 बजे एंट्री ली थी इसके बाद चोर ने अगले दिन सोमवार की शाम 7 बजे उसी रास्‍ते से चोरी करके बाहर निकल गया। चोरी के दिन ही लोकेश रात करीब पौने आठ बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड पहुंचा फिर उसने एक बैग भी खऱीदा ताकि वो गहनों को उसमे छिपा सके।
सीसीटीवी में पुलिस को दिखा था चोर
पुलिस को बैग खरीदते हुए फुटेज भी मिला वो भोगल बाजार में बैग खरीदता नजर आय़ा था। जिसके बाद पुलिस ने लोकेश का मोबाइल ट्रैक किया। लोकेश का मोबाइल 25 सितंबर को कश्मीरी गेट पर ऑन हुआ था।
चोर के छत्तीसगढ में होने की जानकारी मिली थी जानकारी
इसके बाद पुलिस को उसके छत्तीसगढ में होने की जानकारी मिली । पुलिस ने छानबीन शुरु की तो पता चला कि दिल्ली से चोरी करने के बाद रायपुर और फिर वहां से दुर्ग पहुंंचा था 28 सितंबर को पुलिस को ये जानकारी मिली थी।
दुर्ग पुलिस और रायपुर पुलिस ने मिलकर किया गिरफ्तार
इसके बाद दिल्‍ली पुलिस उसी दिन रात को पहले रायपुर और फिर वहां से दुर्ग पुलिस और रायपुर पुलिस के साथ बिलासपुर के स्मृति नगर पहुंची फिर यहीं पर पुलिस की टीम तैनात की गई। पुलिस यहां लोकेश का इंतजार कर रही थी। फिर अचानक 29 सितंबर को लोकेश किराए के घर पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को क्या पता चला
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की दुर्ग पुलिस के सब इंस्पेक्टर से बात हुई तो दुर्ग पुलिस ने लोकेश राव नाम के एक चोर को पकड़ने की जानकारी दी पुलिस ने कहा की आरोपी से सवाल किए गए तो उसने बताया की लोकेश श्रीवास दिल्ली से बड़ा काम करके आया है। इसके बाद पुलिस ने श्रीवास के बारे में गूगल किया तो लोकेश श्रीवास का एक फोटो मिला। इसके बाद ही पुलिस को पता चल गया कि वो दिल्ली से 25 करोड़ की चोरी कर के आया है। पुलिस को उसके पास से चोरी किए आभूषण बरामद किए है।
25 करोड़ की चोरी दिल्ली पुलिस पर खड़े कर रही सवाल
चोरी तो हो गई लेकिन बड़ी बात ये है कि दिल्ली में इतने बड़े पैमाने पर चोरी क्यों हो रही है दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बाद भी 25 करोड़ की चोरी होने बहुत ही बड़ी बात । चोरी के मामले लगातार बढना दिल्ली पुलिस पर तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article