पंजाब में सड़क दुर्घटना में 25 यात्री घायल
NULL
03:40 PM Aug 07, 2017 IST | Desk Team
पंजाब में जालंधर-पठानकोट उच्च मार्ग पर स्थित गांव कानपुर के नजदीक आज तीन वाहनों के टकराने से 25 बस यात्री घायल हो गए जिनमें से बस चालक की स्थिति गंभीर है।
पुलिस के अनुसार सुबह लगभग पांच बजे जम्मू से लुधियाना की तरफ जा रही बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें कुल 25 यात्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि गांव कानपुर के मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ा था। उसे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रही जम्मू कश्मीर की स्लीपर बस पीछे वाले ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में कुल 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में अधिकांश कॉलेज के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Advertisement
Advertisement