Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hera Pheri के 25 साल – बॉलीवुड की सबसे मजेदार फिल्म का जादू बरकरार!

25 साल बाद भी हेरा फेरी का जादू कायम

04:10 AM Mar 31, 2025 IST | Tamanna Choudhary

25 साल बाद भी हेरा फेरी का जादू कायम

बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के 25 साल पूरे हो गए हैं। 31 मार्च 2000 को रिलीज़ हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया और इसे कल्ट क्लासिक बना दिया।

बॉलीवुड की सबसे मशहूर और पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ को आज 25 साल पूरे हो गए हैं। 31 मार्च 2000 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई और आज भी इसे कल्ट क्लासिक के रूप में देखा जाता है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने इस फिल्म को ऐतिहासिक बना दिया, और इसके किरदार व डायलॉग आज भी दर्शकों की ज़ुबान पर हैं।

Advertisement

फिल्म की कहानी और संघर्ष

 ‘हेरा फेरी’ की कहानी तीन बेरोज़गार किरदारों – राजू, श्याम और बाबूराव गणपतराव आप्टे – के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गरीबी और बेरोज़गारी से जूझ रहे होते हैं। तभी एक गलत नंबर के जरिए किडनैपिंग से जुड़ा एक फोन आता है और इसी के बाद हंसी-मजाक से भरी घटनाओं की शुरुआत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज जिस फिल्म को इतनी सराहना मिल रही है, उसे शुरुआत में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने खरीदने से मना कर दिया था? इसकी वजह थी फिल्म की मूल कहानी, जो गरीबी और संघर्ष को दिखाती थी। इसे और मनोरंजक और कमर्शियल बनाने के लिए निर्देशक प्रियदर्शन और निर्माता फिरोज़ नाडियाडवाला ने फिल्म में कुछ नए सीन और गाने जोड़े।

बाबू भैया: फिल्म की जान

अगर ‘हेरा फेरी’ को एक किरदार के लिए याद रखा जाता है, तो वह है बाबूराव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया। परेश रावल द्वारा निभाया गया यह किरदार इतना मशहूर हो गया कि आज भी उनके डायलॉग्स वायरल होते हैं, जैसे “उठा ले रे बाबा, उठा ले!”, “ये बाबूराव का स्टाइल है!”, “50 रुपए काट ओवरएक्टिंग का!”

फिल्म का कल्ट क्लासिक बनना और आगे की उम्मीदें

‘हेरा फेरी’ की लोकप्रियता समय के साथ और बढ़ती गई, खासकर सोशल मीडिया के दौर में इसके मीम्स और डायलॉग्स वायरल होने लगे। 2006 में इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ आया, जिसे भी पसंद किया गया, लेकिन पहली फिल्म जितनी हिट नहीं हो पाई। अब फैंस ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें फिर से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है।

25 साल बाद भी हंसी का पिटारा

‘हेरा फेरी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव बन चुकी है। चाहे कितनी भी बार देख लें, हंसी रोकना नामुमकिन है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर ली है, और इसका जादू आने वाले कई सालों तक बरकरार रहेगा!

Advertisement
Next Article