W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

267 पावन स्वरूप ना मिलने के मामले की जांच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने सेवामुक्त जज को सौंपी

पिछले दिनों शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधों के अंतर्गत गोल्डन ऐवन्यू प्रैस परिसर में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 267 पावन स्वरूप रिकार्ड में कम पाए जाने के कारण सिख पंथ में काफी शंकाएं प्रकट की जा रही है।

10:51 PM Jul 17, 2020 IST | Shera Rajput

पिछले दिनों शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधों के अंतर्गत गोल्डन ऐवन्यू प्रैस परिसर में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 267 पावन स्वरूप रिकार्ड में कम पाए जाने के कारण सिख पंथ में काफी शंकाएं प्रकट की जा रही है।

267 पावन स्वरूप ना मिलने के मामले की जांच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने सेवामुक्त जज को सौंपी
लुधियाना-अमृतसर : पिछले दिनों शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधों के अंतर्गत गोल्डन ऐवन्यू प्रैस परिसर में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 267 पावन स्वरूप रिकार्ड में कम पाए जाने के कारण सिख पंथ में काफी शंकाएं प्रकट की जा रही है। इसी संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने निरपक्ष जांच करवाने के लिए संगत की भावनाओं और शिरोमणि कमेटी प्रबंधों के मध्यनजर इसी मामले की जांच पड़ताल सिख बीबी नवीता सिंह रिटायर्ड जस्टिस हाईकोर्ट करेंगी और भाई ईश्वर सिंह एडवोकेट तेलंगाना हाईकोर्ट उनके सहयोगी होंगे। यह एक महीने के अंदर अंदर जांच रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब में देंगे और अध्यन के बाद जरूरी कार्यवाही श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा की जाएंगी। 
स्मरण रहे कि पिछले 4 सालों के दौरान एसजीपीसी के पब्लिकेशन विभाग से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप कम होने के मामला उजागर होने के बाद बनी इस जांच के लिए 6 सदस्य सब कमेटी पर सिख संगत द्वारा और अलग-अलग जत्थेबंदियों ने उंगलियां उठाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अकाल तख्त साहिब ने जांच के लिए हाई कोर्ट के बुद्धिजीव जज को मामला सौंपा है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×